नेपाल में बाढ़ ने मचाई तबाही, 200 भारतीय फंसे

नयी दिल्ली. भारी बारिश के चलते मध्य नेपाल के लोकप्रिय पर्यटन जिला चितवन में आई बाढ़ में फंसे करीब 600 लोगों में 200 भारतीय पर्यटक भी शामिल हैं. बाढ़ के चलते 49 लोगों की जान गई है. अधिकारियों ने बताया कि देश में पिछले तीन दिनों में भारी बारिश के चलते आई बाढ़ आ गई है और कई स्थानों पर भूस्खलन हुआ है. चितवन घाटी में उफान मार रही राप्ती नदी का पानी कई होटलों में घुस गया है जहां देश का पहला राष्ट्रीय पार्क स्थित है. मुख्य जिला अधिकारी नारायण प्रसाद भट्ट ने बताया कि राहत अभियान के लिए पड़ोसी देवघाट से चार रबर राफ्ट मांगे गए हैं. क्षेत्रीय होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष सुमन घिमरे ने बताया कि फंसे हुए पर्यटकों को हाथी की मदद से निकाला जा रहा है. एक होटल मालिक ने बताया कि गृह मंत्राालय से मदद मांगी गई है. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान लगाया गया है कि मध्य और पश्चिमी मैदानों में आज से भारी बारिश होने की संभावना है. इसने बताया कि मॉनसून धीरे – धीरे कमजोर पड़ रहा है और पश्चिमी क्षेत्र की ओर बढ़ रहा है. अधिकारियों ने बताया कि पिछले शुक्रवार से बाढ़ और भूस्खलन के चलते नेपाल में मृतकों की संख्या बढ़ कर 49 हो गई है. उन्होंने बताया कि 36 लोग लापता बताए जा रहे हैं. हिमालयन टाइम्स की खबर के मुताबिक बाढ़ और भूस्खलन से 21 जिले बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. इसने गृह मंत्रालय के ताजा आंकड़ों का हवाला देते हुए यह बताया है. चितवन घाटी में फंसे 600 पर्यटकों में करीब 200 लोग भारत से हैं. 35,000 से अधिक मकान जलमग्न हो गए हैं और करीब 1000 मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं. बाढ़ के चलते करीब 400 मवेशी मारे गए हैं. नेपाल सरकार की कैबिनेट ने कल एक आपात बैठक की थी. प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने जिला प्रशासनों को बचाव अभियान तेज करने को कहा है.

Be the first to comment on "नेपाल में बाढ़ ने मचाई तबाही, 200 भारतीय फंसे"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!