नेशनल न्यूट्रिशन मिशन में 70,866 आंगनवाड़ियाँ शामिल होंगी

The Prime Minister, Shri Narendra Modi delivering his address at the National Panchayati Raj Day function, in New Delhi on April 24, 2015.

प्रधानमंत्री

श्री नरेन्द्र मोदी मिशन का शुभारंभ करेंगे आज

भोपाल :अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर 8 मार्च को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आरंभ किये जा रहे नेशनल न्यूट्रिशन मिशन के पहले चरण में प्रदेश के 37 जिलों की 70 हजार 866 आंगनवाडियों को शामिल किया जायेगा। श्री मोदी राजस्थान के झुंझुनु में नेशनल न्यूट्रिशन मिशन का शुभारंभ करेंगे। राज्य स्तर पर मिशन की औपचारिक शुरूआत मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा की जायेगी। पोषण में सुधार लाने के लिये जारी प्रयासों को जन-आंदोलन का रूप देना मिशन का लक्ष्य है।

मिशन के अंतर्गत 6 वर्ष तक के बच्चों में बौनापन, अल्प पोषण तथा बच्चों, किशोरियों, गर्भवती-धात्री माताओं के एनीमिया से बचाव के लिये विभिन्न विभागों की पोषण संबंधी योजनाओं को सम्मिलित करते हुए कार्य-योजना तैयार की जायेगी। सभी गतिविधियों की हितग्राहीवार निगरानी, आईटी आधारित तंत्र के माध्यम से होगी। नेशनल न्यूट्रिशन मिशन में देश के कुल 315 जिलों को शामिल किया गया है। आगामी चरणों में मिशन का विस्तार देश के सभी जिलों में किया जायेगा।

Be the first to comment on "नेशनल न्यूट्रिशन मिशन में 70,866 आंगनवाड़ियाँ शामिल होंगी"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!