नोटबंदी को लेकर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने पर होगी जेल

इस आदेश के तहत आपत्तिजनक संदेश भेजे जाने पर रोक लगा दी गयी है जिसका उल्लंघन करने वाले लोगों को जेल जाना पड़ सकता हैं। जनसंपर्क विभाग के एक अफसर ने बताया कि प्रशासन को सूचना मिली है कि असामाजिक तत्व सरकार द्वारा 500 और 1,000 रपये के नोट बंद किए जाने को लेकर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टेक्स्ट संदेशों, वीडियो और ऑडियो क्लिप वायरल किए जा रहे हैं। इस तरह की काफी सूचनाएं मिलने पर जिलाधिकारी पी. नरहरि ने इस सिलसिले में आपत्तिजनक विषयवस्तु भेजने के खिलाफ दण्ड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा ।44 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया हैं। अधिकारी ने बताया कि यह आदेश 12 जनवरी तक लागू रहेगा। इसके उल्लंघन पर संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जायेगी।

Be the first to comment on "नोटबंदी को लेकर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने पर होगी जेल"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!