नोटबंदी से परेशान लोगो ने किराने की सरकारी दुकान लूटी ,कई दिन से थे परेशान

छतरपुर-मध्य प्रदेश के छतरपुर के एक गाँव में कई दिन से नोट बंदी के कारण खाने से परेशान लोगो ने एक किराने के सामान  की दुकान लूट ली

8 नवम्बर को देश में बड़े नोट बंद होने और नए नोट उपलब्ध न होने से लोग अब परेशान होने लगे है |कालेधन के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस फैसले से खुश आम आदमी भी अब परेशान नज़र आने लगा है |कई दिन से खाने के सामान और सब्जी तक न खरीद पाने से परेशान आम लोगो के सब्र का बांध अब धीरे-धीरे टूटने लगा है |

ऐसी ही एक घटना मध्य प्रदेश के छतरपुर के एक गाँव में हुई,जहाँ कई दिन से नोट न मिल पाने से परेशान लोगो ने आज  सरकारी किराने की दुकान लूट ली |घटना बरदौहा गांव की है। गांव के सरपंच नोने लाल पटेल ने बताया कि सेल्समैन कई  दिनों से ग्रामीणों को राशन नहीं दे रहा था। ग्रामीणों ने कई बार इसकी शिकायत संबंधित अधिकारियों से भी की, लेकिन उन्होंने इस कोई ध्यान नहीं दिया। जब भी ग्रामीण दुकान

naati

पर राशन लेने जाते तो सेल्समैन दुकान बंद करके चला जाता है। सेल्समैन सरकारी राशन की कालाबजारी कर रहा है। सरपंच ने बताया कि पुराने नोट बंद होने का कारण लोगों के पास रुपये नहीं थे। इसलिए वो बाजार में कहीं और से भी राशन नहीं ले पा रहे थे। ऐसे हालात में ग्रामीणों ने सेल्समैन के पीछे दुकान का ताला तोड़कर सारा सामान लूट लिया।

Be the first to comment on "नोटबंदी से परेशान लोगो ने किराने की सरकारी दुकान लूटी ,कई दिन से थे परेशान"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!