पंपोर में 56 घंटे तक चला सेना-आतंकी मुठभेड़ खत्म, 2 आतंकी ढेर

श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित पंपोर की एक सरकारी इमारत में छिपे आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ आज दोपहर बाद समाप्त हो गयी और 56 घंटे तक चले अभियान के बाद दोनों आतंकियों को मार गिराया गया। सेना के एक अधिकारी ने कहा कि उद्यमिता विकास संस्थान (ईडीआई) परिसर में दो से तीन आतंकवादियों के छिपे होने की खबर थी। सुरक्षा बलों ने अभियान को समाप्त करने से पहले इमारत के सभी 50 कमरों की तलाशी ली। अधिकारी के मुताबिक, हमने दो आतंकवादियों के शव बरामद कर लिये हैं और पंपोर में ईडीआई परिसर में तलाशी अभियान लगभग पूरा हो गया है। अधिकारी ने बताया कि एक आतंकी कल शाम मारा गया, वहीं दूसरे आतंकवादी को सुरक्षा बलों ने आज ढेर कर दिया।

 

उन्होंने कहा कि मारे गये आतंकवादियों की जानकारी जुटाई जा रही है लेकिन पहली नजर में लगता है कि वे लश्कर-ए-तैयबा के हो सकते हैं। सुरक्षा बलों ने ईडीआई इमारत को सोमवार से घेर रखा था जिसमें उस दिन आतंकवादी छिप गये थे। 56 घंटे से अधिक समय तक चले अभियान में यह बहुमंजिली इमारत खंडहर में तब्दील हो गयी है क्योंकि इसकी अधिकतर दीवारें गिर चुकी हैं। अधिकारी ने कहा कि सेना के एलीट पारा कमांडो को भी आतंकियों को मार गिराने के लिए बुलाया गया था। सोमवार को तड़के आतंकवादी ईडीआई परिसर में घुस आए थे और उन्होंने एक इमारत के अंदर से मोर्चा संभाल लिया।

Be the first to comment on "पंपोर में 56 घंटे तक चला सेना-आतंकी मुठभेड़ खत्म, 2 आतंकी ढेर"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!