पठानकोट हमलाः US ने पाक को किया बेनकाब, लगातार हैडलर के संपर्क में थे हमलावर

 

पठानकोट वायुसेना ठिकाने पर हुए आतंकी हमले को लेकर अमेरिका ने एनआईए को 1000 पन्नों का एक डोजियर सौंपा है, जिसमें पाकिस्तान की पोल खुल गई है। डोजियर में हैंडलर काशिफ जान और चार हमलावरों के बीच बातचीत और चैट के सबूत हैं।

इस हमले में पाकिस्तान आधारित जैश ए मोहम्मद के हैंडलर्स के खिलाफ भारत की जांच को और बल मिलेगा। इस मामले की जांच एनआईए कर रही है।

एक अंग्रेजी समाचार पत्र में छपी खबर के अनुसार, हैंडलर और हमलावरों के बीच हुई बातचीत से यह स्पष्ट है कि पठानकोट हमले की साजिश पाकिस्‍तान में रची गई और वहां से इसे अंजाम देने में हैंडलर्स ने भूमिका निभायी।

डोजियर के अनुसार, 80 घंटे तक चले पठानकोट हमले में जैश ए मोहम्मद के चार आतंकी पंजाब का नसीर हुसैन, गुंजरावाला का अबु बकर और सिंध का उमर फारूख तथा अब्दुल कयूम लगातार पाकिस्तान में बैठे अपने आकाओं के संपर्क में थे।

गौरतलब है कि इस हमले में सात जवान शहीद हुए थे और सभी हमलावर मारे गए थे।

Be the first to comment on "पठानकोट हमलाः US ने पाक को किया बेनकाब, लगातार हैडलर के संपर्क में थे हमलावर"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!