पत्रकारिता चुनौतीपूर्ण किन्तु पवित्र कार्य

उद्योग मंत्री श्री शुक्ल ने सतना में सांध्य दैनिक का किया लोकार्पण 

भोपाल : उद्योग वाणिज्य एवं खनिज साधन मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि पत्रकारिता का क्षेत्र चुनौतीपूर्ण होने के साथ पवित्र कार्य भी है। लोकतंत्र को वरदान बनाने में कार्यपालिका, न्यायपालिका और विधायिका के साथ चौथे स्तंभ के रूप मे पत्रकारिता का भी उतना ही महत्व होता है।

raioyy

उद्योग मंत्री सोमवार को सतना में सांध्य दैनिक ‘सतना स्टार’ का लोकार्पण कर रहे थे। इस मौके पर सांसद गणेश सिंह, विधायक सुश्री उषा चौधरी, श्री दिलीप मिश्रा, श्री राजेश द्विवेदी, श्री सुभाष शर्मा डोली, संपादक श्री कैलाश पयासी और प्रबंध संपादक श्री संजय आहूजा भी उपस्थित थे।

rtg

उद्योग मंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि सतना में बाबूपुर क्षेत्र में 450 एकड़ का नया इण्डस्ट्रियल एरिया मंत्रि-परिषद की बैठक में स्वीकृत किया गया है। इन्दौर में 22-23 अक्टूबर को ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट हो रही है। मीट में ‘मेक इन इण्डिया’ और ‘मेक इन मध्यप्रदेश’ को सफल बनाकर औद्योगीकरण की दिशा में विन्ध्य क्षेत्र को भी नये आयाम दिये जायेंगे।

raet

Be the first to comment on "पत्रकारिता चुनौतीपूर्ण किन्तु पवित्र कार्य"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!