पर्यटन क्विज में 182 टीमों में से ब्ल्यू बर्ड स्कूल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया,

लगातार दूसरे साल ब्ल्यू बर्ड स्कूल प्रथम स्थान पर

Ballu Daswani

सीहोर। जिला मुख्यालय पर आयोजित जिला स्तरीय पर्यटन क्विज प्रतियोगिता में 182 टीमों में से ब्ल्यू बर्ड स्कूल की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। पर्यटन क्विज प्रतियोगिता में लगातार दूसरे वर्ष ब्ल्यू बर्ड स्कूल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। शनिवार को प्रदेश के सभी 51 जिलो में एक साथ आयोजित पर्यटन क्विज प्रतियोगिता का पहला राउंड महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज में आयोजित किया गया जिसका शुभारंभ विधायक सुदेश राय ने दीप प्रज्जवलित कर किया पहले राउंड में जिले के विभिन्न 182 शासकीय आशासकीय स्कूलों के   विद्यार्थियों द्वारा भाग लिया गया

पहले राउंड में ब्ल्यू बर्ड स्कूल, उत्कृष्ट स्कूल, नूतन स्कूल, शासकीय स्कूल मैना, कन्या उमा शाला बुदनी, टेलेंट इनोवेटिव हायर सेकेन्डरी स्कूल विजेता रहे जिन्हें दूसरे राउंड के लिए चयनित किया गया दूसरा डिजीटल राउंड टाउन हाल में सम्पन्न हुआ जिसमें पहेली राउंड, फिल्म राउंड, विज्ञापन राउंड, जो जीता वो सिकन्दर सहित आठ राउंड हुए जिसमें जिले के पहले आडियो विजुअल ब्ल्यू बर्ड स्कूल की टीम ने 190 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया, 180 अंक प्राप्त कर उत्कृष्ट स्कूल द्वितीय स्थान पर रहा और 155 अंक प्राप्त कर शासकीय उमा विद्यालय मैना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया यह लगातार दूसरा वर्ष है जब ब्ल्यू बर्ड स्कूल की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है ब्ल्यू बर्ड स्कूल की टीम सदस्य तनु सिसोदिया, अनुष्का जैन, मुस्कान डिसोरिया 27 सितम्बर को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेगी। आज की विजेता टीम ब्ल्यू बर्ड स्कूल के साथ उत्कृष्ट स्कूल और मैना की टीम को मध्यप्रदेश में तीन रात दो दिन का स्टे पर्यटन विकास निगम द्वारा कराया जाएगा। इसके अलावा दूसरे राउंड में पहुंचने वाली टीम नूतन स्कूल, कन्या शाला बुदनी, तथा टैलेंट इनोवेटिव स्कूल आष्टा को मध्यप्रदेश में दो रात एक दिन का स्टे दिया जाएगा। विजेताओं को नगर पालिका अध्यक्ष अमीता अरोरा, सीएमओ अमर सत्य गुप्ता,  जिला शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार वैद्य, उत्कृष्ट स्कूल प्राचार्य आरके बांगरे, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी संजय जोशी, सहायक संचालक आरडी सोलंकी सहित पर्यटन विकास निगम अधिकारियों ने पुरस्कार वितरित किए। क्विज प्रतियोगिता को सफल बनाने में माधव सिंह यादव, संजय सिंह जादोन, शैलेन्द्र सिंह चंदेल, हेमंत मालवीय, नीतेश बातव का सराहनीय सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन सुश्री राजकुमारी शर्मा ने किया।

Be the first to comment on "पर्यटन क्विज में 182 टीमों में से ब्ल्यू बर्ड स्कूल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया,"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!