पाकिस्तान के क्वेटा में IGP ऑफिस के बाहर ब्लास्ट, 5 लोगों की मौत

क्वेटाः पाकिस्तान के क्वेटा में बम विस्फाेट हाेने की खबर है. ये ब्लास्ट क्वेटा सिटी के शुहादा चौक में इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस के ऑफिस के पास हुआ है. पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, इस हमले में 5 लोगों के मारे जाने की खबर है, जबकि 13 लाेग घायल हाे गए. सरकारी प्रवक्ता अनवर अल-हक ककर ने कहा, “यह बम धमाका आईजी (इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस) ऑफिस के पास हुआ है. माना जा रहा है कि हमलावर आर्मी कैंट में घुसने की कोशिश कर रहे होंगे, जोकि पास में ही है.” टेलीविजन फुटेज में दिखा कि धमाके के तुरंत बाद ही आपातकालीन सेवाएं पहुंचने लगी थीं. इलाके को सुरक्षाबलों ने खाली करा दिया था. घायलाें काे बलूच के मेडिकल कॉम्पलेक्स में भर्ती करवा दिया गया है. बॉम्ब डिस्पोसल स्क्वॉयड मौके पर पहुंच गया है और इलाके की घेराबंदी कर दी गई है. पुलिस प्रवक्ता का कहना है कि वे घटनास्थल की गंभीरता से जांच कर रहे हैं.

Be the first to comment on "पाकिस्तान के क्वेटा में IGP ऑफिस के बाहर ब्लास्ट, 5 लोगों की मौत"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!