पाक कलाकारों के बैन पर अमिताभ ने तोड़ी चुप्पी, कहा…

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन आज यानी मंगलवार को अपना 74वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी गई जिसमें बिग बी ने शुभकामनाओं के लिए सबका शुक्रिया किया और कहा कि वो कामना करते हैं कि वो आने वाले समय में ऐसे ही चैलेंजिंग रोल करते रहें।

I only wish to continue working and take up challenging roles in future as well: Amitabh Bachchan to media on his 74th birthday

 

कॉन्फ्रेंस में ये भी बताया कि उन्होंने उरी आतंकी हमले में मारे गए भारतीय सेनिकों को श्रद्धांजलि देने के किसी कार्यक्रम के लिए हामी नहीं भरी है। बिग बी ने कहा कि एक मंत्री ने उनके सामने ऐसे कार्यक्रम का प्रस्ताव रखा था लेकिन बात कुछ बनी नहीं।

पिछले महीने 18 सितंबर को उरी में आर्मी बेस पर चार आतंकियों ने हमला कर 19 सैनिकों की हत्या कर दी थी।

 

28 सितंबर को आर्मी ने खुलासा किया था कि आतंकियों के खिलाफ भारतीय सेना ने एलओसी पर सर्जिकल स्टाइक की थी।

पाकिस्तानी कलाकारों पर लगे बैन के सवाल पर अमिताभ बच्चन ने कहा कि ऐसे मौके पर इस तरह के मुद्दे पर चर्चा नहीं होनी चाहिए। आतंकी हमलों से देश के लोग नाराज हैं। ये वक्त है एकता से काम करने का।

This is not the time, and I don’t think its right to put forward such questions: Amitabh Bachchan on Pakistan artists controversy

 

People of this country are very angry by the incidents that have been happening at our borders, its time to show solidarity:Amitabh Bachchan

 

प्रेस कॉन्फ्रेंस के मौके पर उन्होंने अपनी जिंदगी से जुड़ी कई बातों के जवाब दिये। शत्रुघ्न सिन्हा के उनका नाम अगले राष्ट्रपति को तौर पर लिए जाने पर अमिताभ बच्चन ने कहा शत्रुघ्न बाबू मजाक करते है, उनका बचपना है, ऐसा नहीं होगा।

Shatrughan babu mazaak karte hain, unka bachpana hai. Aisa hoga nahin: Amitabh Bachchan on Shatrughan Sinha pitches Bachchan’s name as Pres

 

Be the first to comment on "पाक कलाकारों के बैन पर अमिताभ ने तोड़ी चुप्पी, कहा…"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!