पी.एम.जी इंदौर श्री राकेश कुमार जी द्वारा सीहोर मुख्य डाकघर मैं वृक्षारोपण किया और व्यवसाय विकास के लिए लगाया मेला

सीहोर,आष्टा एवं ब्यावरा पोस्ट मास्टर सीहोर राजगढ़ एवं संभाग के समस्त
उप डाकपाल डाक सहायक और ग्रामीण डाक सेवकों की व्यवसाय विकास समीक्षा
कार्यशाला एवं बैठक के कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिस के मुख्य अतिथि
श्री राकेश कुमार जी पोस्ट मास्टर जनरल इंदौर थे उनके द्वारा सर्व प्रथम
सीहोर मुख्य डाकघर में प्रातः 11:30 बजे वृक्षारोपण किया और उसके बाद
गीता मानस भवन में दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया कुमारी
संगीता एवं कुमारी आकांक्षा गुप्ता ने अपनी मधुर वाणी से सरस्वती वंदना
गाकर सभी को मंत्र मुग्ध किया उसके पश्चात कार्यक्रम के मुख्य अतिथि
पीएमजी साहब का श्री ए के गुप्ता अधीक्षक डाकघर सर्व श्री हिम्मत सिंह
चौहान एस.सी. गुप्ता संजय राठौर और हेम सिंह ठाकुर के द्वारा माल्यार्पण
एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर के स्वागत किया गया पोस्ट मास्टर जनरल इंदौर
श्री राकेश कुमार जी ने सभा को संबोधित करते हुए सभी कर्मचारियों को
बताया कि वर्तमान में डाक विभाग परिवर्तन के दौर से गुजर रहा है और ऐसे
समय में विभाग में कार्यरत प्रत्येक कर्मचारी को संपूर्ण निष्ठा एवं
समर्पण के साथ अधिक से अधिक कार्य करके अपने अपने अपने लक्ष्य को पूर्ण
करने का प्रयास करना चाहिए अधिक से अधिक खाते खुलवाए डाक जीवन बीमा एवं
ग्रामीण डाक जीवन बीमा का व्यवसाय अधिक-से-अधिक करें तभी हम डाक विभाग के
अस्तित्व को बनाए रख सकेंगे साथी ही भारत सरकार की जन कल्याणकारी सेवा को
जन-जन तक पहुंचाकर सामाजिक दायित्व की पूर्ति भी होगी वित्तीय वर्ष 2017,
2018 के प्रथम 6 माह में जिन कर्मचारियों का कार्य संतोषजनक एवं सराहनीय
रहा है उन को सम्मानित करते हुए प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार वितरण किए
ताकि अन्य कर्मचारी भी उन से प्रेरणा ले सकें अंत में श्री एके गुप्ता
अधीक्षक डाकघर सीहोर ने भी सभा को संबोधित करते हुए सभी कर्मचारी जो
सीहोर एवं राजगढ़ के दूरदराज क्षेत्रों से कार्यक्रम में आए थे उनका आभार
व्यक्त किया कार्यक्रम का संचालन श्री एम.एल. मालवीय सहायक अधीक्षक डाकघर
सीहोर के द्वारा किया गया

Be the first to comment on "पी.एम.जी इंदौर श्री राकेश कुमार जी द्वारा सीहोर मुख्य डाकघर मैं वृक्षारोपण किया और व्यवसाय विकास के लिए लगाया मेला"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!