पुलिसवाले का मज़ाक उड़ाने पर शोभा को मिला करारा जवाब

Mumbai : लेखिका शोभा डे ने एक ‘चरबीदार पुलिसवाले’ की तस्वीर ट्विटर पर शेयर करके मुंबई पुलिस को छेड़ना चाहा लेकिन शोभा डे का यह मज़ाक उन्हीं पर उल्टा पड़ गया.
शोभा ने ट्विटर पर तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘मुंबई में आज भारी पुलिस बंदोबस्त है.’
कुछ ही देर बाद मुंबई पुलिस ने शोभा को उनके ट्वीट का जवाब दिया.

मुंबई पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्विटर पेज से ट्वीट किया, ‘मिस डे, हमें भी मजाक पसंद है, लेकिन इस बार मज़ाक बिल्कुल अच्छा नहीं है.


न तो यह यूनिफॉर्म हमारी है और न ही यह पुलिसवाला हमारा है. हम आप जैसे जिम्मेदार लोगों से और भी बेहतर की उम्मीद करते हैं.’
शोभा डे के ख़िलाफ़ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव
मोदी कोई रॉकस्टार नहीं: शोभा डे
भारतीय एथलीटों पर ट्वीट कर फंसी शोभा डे
मुंबई पुलिस के इस जवाब के बाद शोभा डे के ट्वीट की जमकर आलोचना हुई.


@crashgate हैंडल से ट्वीट किया गया, “फ़ोटो को ज़ूम करके देखा जाए तो साफ़ पता चलता है कि यह सिपाही मध्यप्रदेश पुलिस का है. उसके कंधे पर मध्यप्रदेश पुलिस का बिल्ला लगा है. लेकिन महज़ मोटापे का मज़ाक उड़ाने के लिए यह ट्वीट किया गया है.”

‏@Sheshapatangi हैंडल से शेशा कुमार ने लिखा, “बीते 8-10 साल से यह फ़ोटो सर्कुलेट की जा रही है. शोभा डे के पास यह फ़ोटो अब पहुंची है.”
‏@moronhumor हैंडल से ट्वीट किया गया, “कोई बात शोभा दे या नहीं दे, मैं तो उंगली करूंगी: शोभा डे”
ट्विटर यूज़र आर्ची ने ‏@Archu243 हैंडल से लिखा कि पुलिसवालों को इस जवाब के लिए साधुवाद. शोभा डे के बेबुनियादी ट्वीट को करारा जवाब देने के लिए. वर्दीवालों का इस तरह मज़ाक बनाना ठीक नहीं है.
करीब दस हज़ार लोगों ने मुंबई पुलिस के इस ट्वीट को लाइक किया है.

Be the first to comment on "पुलिसवाले का मज़ाक उड़ाने पर शोभा को मिला करारा जवाब"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!