पॉचवी व आठवीं के स्वाध्यायी छात्र 25 फरवरी तक कर सकेंगे आवेदन

भोपाल : कक्षा पॉचवीं एवं आठवीं में स्वाध्यायी रूप से सम्मिलित होने के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए आवेदन पत्र भरवाने की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। इन परीक्षाओं के लिए आवेदन वितरण करने एवं जमा करने हेतु विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी आवेदन अग्रेषणकर्ता अधिकारी होंगे। आवेदन पत्र बीईओ कार्यालय में जमा करवाने की अंतिम तिथि 25 फरवरी निर्धारित की गई है।

आवेदक को म.प्र. का निवासी होना एवं 1 जनवरी की स्थिति में 14 वर्ष से अधिक उम्र होना अनिवार्य है। परीक्षा शुल्क कक्षा पॉचवी के लिए 30 रूपये एवं कक्षा आठवीं के लिए 50 रूपये निर्धारित है। आवेदन पत्र का मूल्य 10 रूपये पृथक से देय होगा। स्वाध्यायी परीक्षार्थियों की परीक्षा नियमित विद्यार्थियों के साथ ही होगी। परीक्षा कार्यक्रम पृथक से जारी किया जाएगा। अधिक जानकारी किसी भी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।

Be the first to comment on "पॉचवी व आठवीं के स्वाध्यायी छात्र 25 फरवरी तक कर सकेंगे आवेदन"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!