पोषण विकार पर राष्ट्रीय सम्मेलन “न्यूट्रिकॉन-2018 19-20 जनवरी को भोपाल में

भोपाल :आयुष विभाग, राष्ट्रीय आयुष मिशन और पंडित खुशीलाल शर्मा शासकीय आयुर्वेद संस्थान द्वारा भोपाल में पोषण विकार पर 19 और 20 जनवरी को राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। ‘मेनेजमेन्ट ऑफ न्यूट्रिशनल डिसआर्डर – चैलेन्जेस एण्ड स्कोप’ विषय पर केन्द्रित इस सम्मेलन का शुभारंभ लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री रूस्तम सिंह प्रशासन अकादमी में 19 जनवरी की सुबह 11.00 बजे करेंगें।

राष्ट्रीय सम्मेलन ‘न्यूट्रिकॉन-2018” में पोषण से जुड़े रोगों, चिकित्सा और परिचर्या से सम्बन्धित चर्चाएँ 16 वैज्ञानिक सत्र में होगी। इसमें 135 शोध-पत्र पढे़ जायेंगे, 38 मुख्य व्याख्यान के साथ 220 पोस्टर प्रेजेन्टेशन होंगे। सम्मेलन में विभिन्न राज्य के कुलपति, महानिदेशक/संचालक अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान के निर्देशक/विभागाध्यक्ष, नेशनल इंस्टीटयूट ऑफ न्यूट्रिशन हैदराबाद, एन.बी.आर.आई लखनऊ, जामनगर, बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय, केरल, महाराष्ट, कर्नाटक, दिल्ली, छत्तीसगढ़ आदि के वरिष्ठ वैज्ञानिक और विषय-विशेषज्ञ भाग लेंगे।

Be the first to comment on "पोषण विकार पर राष्ट्रीय सम्मेलन “न्यूट्रिकॉन-2018 19-20 जनवरी को भोपाल में"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!