प्रदीप द्विवेदी: गुजरात में मुद्दों पर नहीं, मोदी के दम पर ही जीत पाएगी भाजपा!

राजंदाजी. गुजरात में पंजे के लिए पांच प्रतिशत वोटों के और समर्थन का सवाल है? यदि ऐसा हो जाता है तो गुजरात में कांग्रेस की सत्ता का परचम लहरा सकता है! किन्तु… भाजपा पर तो लगातार भारी पड़ती जा रही है कांग्रेस परन्तु नरेन्द्र मोदी से मुकाबला मुश्किल नजर आ रहा है! यही वजह है कि राजनीतिक जानकारों का मानना है कि इस बार गुजरात चुनाव में मुद्दों पर नहीं, मोदी के दम पर ही चुनाव जीत पाएगी भाजपा! गुजरात में गत विधानसभा चुनाव में भाजपा-कांग्रेस में प्राप्त वोटों का जो प्रतिशत रहा था उसमें से पांच प्रतिशत वोट भी अगर कांग्रेस की ओर आते हैं तो सीटों की गणित पूरी तरह से बदल जाएगी! इन पांच सालों में जहां भाजपा की ओर से दलनिरपेक्षक वोटरों का रूझान हटा है वहीं कांग्रेस की ओर बढ़ा है! जीएसटी, आरक्षण आंदोलन, गुजरात भाजपा के अंदर की राजनीति आदि क्या असर दिखाते हैं? इस पर नतीजा बहुत कुछ निर्भर है! यदि चुनाव में प्रादेशिक मुद्दे हावी रहे तो भाजपा नुकसान में रहेगी और यदि नरेन्द्र मोदी फेक्टर प्रभावी रहा तो भाजपा की सत्ता में वापसी होगी! इस वक्त गुजरात में सारी राजनीतिक हवाएं भाजपा के खिलाफ बह रही हैं, लेकिन… पीएम नरेन्द्र मोदी, गुजरात का गौरव! यह धारणा ही भाजपा के लिए संजीवनी साबित हो सकती है! इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया ताजा ओपिनियन पोल की माने तो… भाजपा के गढ़ माने जाने वाले गुजरात में फिर से भाजपा का परचम लहराने जा रहा है! एक्सिस की ओर से 15 सितंबर से 15 अक्टूबर 2017 के बीच गुजरात की सभी 182 विधानसभा सीटों के लिए कराए गए ओपिनियन पोल के अनुसार भाजपा 115 से 125 सीटों पर जीतने जा रही है. ओपिनियन पोल के अनुसार गुजरात की प्रमुख विपक्षी पार्टी कांग्रेस के खाते में 57 से 65 सीटें आती नजर आ रही हैं. वर्ष 2012 के पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 60 सीटों पर विजय प्राप्त हुई थी! याद रहे, इससे पहले एक सर्वे में भाजपा की जोरदार जीत का अनुमान लगाया गया था, लेकिन सितंबर 2017 से राहुल गांधी की मेहनत रंग ला रही है और यदि इसका कांग्रेस को फायदा मिलता है तो कांग्रेस को सत्ता मिले न मिले, अगले लोकसभा चुनाव के लिए हौसला जरूर मिल जाएगा! यदि कांग्रेस वर्तमान विधानसभा के कांग्रेस एमएलए के मुकाबले ज्यादा सीटें लाती है तो हार कर भी जीत जाएगी और यदि भाजपा गत विधानसभा चुनाव की कामयाबी नहीं दोहरा पाती है तो जीत कर भी हार जाएगी! क्योंकि… गुजरात चुनाव के नतीजे ही अगले लोकसभा चुनाव में केन्द्र की भाजपा सरकार की दशा और दिशा तय करेंगे!

Be the first to comment on "प्रदीप द्विवेदी: गुजरात में मुद्दों पर नहीं, मोदी के दम पर ही जीत पाएगी भाजपा!"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!