प्रधानमंत्री आवास योजना सीहोर नगर पालिका क्षेत्र में बड़े स्तर पर आवास निर्माण कार्य प्रारंभ

 
सीहोर। केन्द्र सरकार की महत्वकांक्षी परियोजना सीहोर नगर पालिका क्षेत्र में किये गये सर्वे के आधार पर पात्र हितग्राहियों को जिनके पास कच्चे मकान व जर-जर हालत में आवास व झुग्गियाँ थी। केन्द्र सरकार की मन्शानुरुप सीहोर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति अमीता अरोरा द्वारा गरिबों का सम्मेलन बुलाकर प्रधानमंत्री आवास योजना के सम्बंध में हर गरीब को जानकारी प्रदान की गई थी। इसी श्रंखला में कस्बा क्षेत्र के जागरुक पार्षद श्रीमति इशरत इरशाद पहलवान ने वार्ड क्र.30 में कच्चे घरों में निवास करने वाले गरीब पात्र हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाया। प्रथम किश्त मिलते ही कच्चे घरों को तोडक़र लाभांवित हितग्राही अपने परिवार के लिये पक्के आवास का निर्माण करने में जुट गये हैं।  यशस्वी मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति अमीता जसपाल सिंह अरेारा, अनुविभागीय अधिकारी राजकुमार खत्री, क्षेत्रीय पार्षद इशरत इरशाद पहलवान का आभार माना। आवास निर्माण प्रारंभ करने वालों में प्रमुख रुप से वार्ड क्र.30 निवासी अजय कुमार-शादीलाल, अनीस-कल्लु खाँ, जरिनाबी-इनायत खाँ, संध्या शर्मा, सईद खाँ-कल्लु खाँ, इशाक खाँ-मदर खाँ, जहिदा बानो-शोकत अली, शबाना जलील, फरहाना-खलिद अहमद, हसन खाँ-इशाक खाँ, अकिला बी-मो.रईस, शबनम-मोहम्मद खलील, हमीद उल्लाह-हनीफ उल्लाह, अकील- जुम्मा खाँ, लखनलाल-भेरुलाल, देवेन्द्र राय, लालचन्द, फतेसिंह राय, रघुनन्दन राय, मुन्नालाल राठौर, अनोखीलाल, इमरान खाँ-चुन्नु खाँ के कच्चे मकानों को तोडक़र वे स्वयं आवास योजना अन्तर्गत निर्माण कार्य शुरु कर दिया है।

Be the first to comment on "प्रधानमंत्री आवास योजना सीहोर नगर पालिका क्षेत्र में बड़े स्तर पर आवास निर्माण कार्य प्रारंभ"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!