प्रायवेट स्कूल की किताबों की खरीदी में कमीशनखोरी बन्द हो-सोलंकी

भाकपा के कार्यर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन
 
सीहोर। भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के जिला ग्रामीण प्रभारी माखनसिंह सोलंकी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मण्डल ने कलेक्टर के नाम एडीएम श्री कैदार सिंह को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें मांगी की गई है कि सीहोर जिले के प्रायवेट स्कूलों की किताबें एक ही दुकान पर मनमाने रेटों देकर कमीशन खोरी की जा रही है, जिसे तुरन्त रोका जाय, क्योंकि पाकलों द्वारा एक रुपया भी कम करने का कहते हैं तो वह मना कर देता है, वह किताबें अन्य दुकानों पर उपलब्ध नहीं होती है। इसलिये मनमाने रेट लगाये जाते हैं। सभी स्कूल की किताबें, सभी दुकानों पर उपलब्ध कराने के निर्देश दिया जाये एवं उक्त कमीशनखोरी तुरन्त बंद कराई जाय। देखने में यह आया है कि शहर की एक दुकान पर प्रथम क्लास की किताबे 1065 रुपये में बेची जा रही है, जिसमें 1 रुपया भी कम नहीं किया जा रहा है। वहीं प्रायवेट स्कूलों की फीस भी निर्धारित नहीं है, स्कूल संचालकों के द्वारा एक तरफ तो पालकों को लूटा जा रही वहीं दूसरी तरफ शिक्षकों को कम वेतन पर रखा रहा है। पालकों से इतनी मोटी फीस बटोरने के बावजूद भी स्कूलों के हाल यह है कि कई स्कूलों में ना पर्याप्त व्यवस्थाऐं है और ना बच्चों के लिये खेल मैदान है। इन्हीं समस्याओं के समाधान को लेकर भाकपा के द्वारा ज्ञापन सौंपा गया और तत्काल कार्यवाही की मांगी की गई। ज्ञापन सौंपने वालों में माखनसिंह सोलंकी जिला ग्रामीण प्रभारी, अजेन्द्र राजपूत, छोटू ठाकुर, विनोद मीणा, अर्जुन सेन, सोनू लोधी, धर्मेन्द्र सोनी, दीपक सोनकर, हेमराज मालवीय, तरुण शर्मा, राजेश सोनी, कल्लु कुशवाहा आदि कार्यकर्ता शामिल है।

Be the first to comment on "प्रायवेट स्कूल की किताबों की खरीदी में कमीशनखोरी बन्द हो-सोलंकी"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!