‘प्रेत बाधा के कारण किसान कर रहे हैं आत्महत्या’

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर में किसान भूत प्रेत बाधाओँ के चलते आत्महत्या कर रहे है.

ये दावा कोई ओर नही बल्कि सरकार में गृह मंत्री भूपेन्द्र सिंह स्वयं विधानसभा में कर रहे हैं.

मध्यप्रदेश विधानसभा में कांग्रेस विधायक शैलेन्द्र पटेल ने पूछा था कि सीहोर जिले में पिछले तीन सालों में कितनी आत्महत्याएं हुई है और आत्महत्या करने वालों में कितने किसान है.

इसके जवाब में मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बताया कि सीहोर जिले में किसानों द्वारा की गई कुछ आत्महत्याओं की वजह भूत प्रेत हैं जिसके चलते लोग जान दे रहे हैं.

भूपेंद्र सिंह ने विधानसभा को बताया कि जिले में 418 आत्महत्या हुई और जांच में आया है कि कई किसानों ने अपनी जान किसी कर्ज़ या आपदा की वजह से नही बल्कि भूत प्रेत के कारण दी है.

विधायक शैलेद्र पटेल ने बताया,” सरकार का जवाब बड़ा ही विचित्र है. ये बताता है कि सरकार पूरी तरह से अंधविश्वास पर यक़ीन करती है. सरकार को आत्महत्या की सही वजह बतानी चाहिये. विधानसभा में इस तरह के जवाब नही देने चाहिये.”

गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह अपने जवाब का बचाव कर रहे है. उन्होंने कहा,” जिले से जो जानकारी आयी है वही जानकारी वो दे रहे हैं.जांच में जो बातें सामने आयी उन्हीं बातों को सदन में बताया गया है.”

Be the first to comment on "‘प्रेत बाधा के कारण किसान कर रहे हैं आत्महत्या’"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!