फर्जी एक्सचेंज मामले में 5 और गिरफ्तार, दो मशीनें जब्त

जबलपुर : फर्जी एक्सचेंज के मामले में पुलिस ने मंगलवार को पांच और आरोपियों को गिरफ्तार किया. कोर्ट ने सभी पांच आरोपियों को एक दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. पकड़े गए युवकों पर पूर्व में पकड़े गए आरोपियों को फर्जी आईडी पर सिम और एक्सचेंज चलाने वाली मशीनें उपलब्ध कराने का आरोप है.
आरोपियों से दो मशीनें, पांच मोबाइल फोन और सिमें जब्त की गई हैं. सोमवार को कांग्रेस नेता के भाई गुरदेव सिंह समेत जिन तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था, उन्हें मंगलवार को जेल भेज दिया गया है.
गोरखपुर थाना पदस्थ एसआई निरूपमा पांडे ने बताया कि फर्जी टेलीकॉम एक्सचेंज चलाने के आरोप में पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर नवीन विश्वकर्मा, राहुल तनेजा, वेनैडिक डेविड, संदीप चौरसिया और जसवीर सिंह को गिरफ्तार किया गया है. राहुल तनेजा और वैनैडिक डेविड ने गुरदेव सिंह को मशीनें उपलब्ध कराईं थीं. जबकि नवीन विश्वकर्मा, संदीप चौरसिया और जसवीर ने फर्जी आईडी पर आरोपियों को सिम उपलब्ध कराई थी. लिहाजा सभी के खिलाफ धारा 420, 428 के तहत अपराध दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है. एसआई पांडे के अनुसार सभी आरोपियों से एक दिन की रिमांड पर पूछताछ की जा रही है.

Be the first to comment on "फर्जी एक्सचेंज मामले में 5 और गिरफ्तार, दो मशीनें जब्त"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!