फेसबुक पर फेक आईडी बनाकर लड़की से मांगी प्राइवेट फोटो, फिर पैसों की रखी डिमांड

भोपाल. मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल की साइबर क्राइम पुलिस ने यहां की एक नाबालिग छात्रा को उसकी प्राइवेट फोटो वायरल करने की धमकी देकर पैसा मांगने वाले राजस्थान के एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने फर्जी फेसबुक आई डी बनाकर लडकी की प्राइवेट फोटो और वीडियो प्राप्त किया था. साइबर क्राइम पुलिस ने आज बताया कि नवलगढ़ जिला झुँझूनू (राजस्थान) से आरोपी अमित कुमार को गिरफ्तार किया गया है. उसने फर्जी फेसबुक आई.डी. बनाकर नाबालिग छात्रा से दोस्ती की. आरोपी ने लडकी को बहला फुसलाकर उसकी प्रायवेट फोटो एवं वीडियों प्राप्त कर लिया और बाद में इसके बदले पैसों की मांग करने लगा. पीडि़त छात्रा भोपाल की निवासी है जिसने सायबर क्राइम पुलिस से यह शिकायत की. शिकायत में उनसे बताया कि उसकी दोस्ती किसी विवान चौधरी नामक युवक से फेसबुक प्रोफाइल से हुई थी. जिसने उसके प्रायवेट फोटो एवं वीडियों फेसबुक तथा वाट्सएप के माध्यम से प्राप्त किया तथा उनके बदले वायरल करने की धमकी देकर पैसों की मांग कर रहा है. शिकायत की जांच के बाद साइबर क्राइम पुलिस ने राजस्थान के झुंझनू जिला निवासी अमित कुमार को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने फर्जी फेसबुक आई.डी. विवान चौधरी लड़कियों से दोस्ती करने के लिए बनायी थी. साइबर क्राइम पुलिस आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

Be the first to comment on "फेसबुक पर फेक आईडी बनाकर लड़की से मांगी प्राइवेट फोटो, फिर पैसों की रखी डिमांड"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!