फोटो निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 4 अक्टूबर से

भोपाल :निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2018 का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। प्राप्त कार्यक्रमानुसार मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन 4 अक्टूबर को किया जाएगा, जिसके पश्चात दावे / आपत्तियां प्राप्त करने की कार्यवाही की जाएगी तथा सूची का अंतिम प्रकाशन 10 जनवरी,2018 को किया जाएगा। इस सिलसिले में उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, अनुविभागीय अधिकारी, समस्त तहसीलदार एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया है कि आयोग द्वारा जारी निर्देशों का कडा़ई से पालन तथा निर्देशों से समस्त बीएलओ एवं बीएलओ सुपरवाईजरों को भी अवगत कराना सुनिश्चित करें।

प्रस्तावित कार्यक्रम – 4 अक्टूबर को मतदाता सूची प्रारूप प्रकाशन की तिथि एवं 4 अक्टूबर से 3 नवम्बर तक दावे आपत्ति प्राप्त करने की तिथि, 11 एवं 18 अक्टूबर को ग्राम सभा, ग्राम पंचायत एवं आवासीय कल्याण संस्थाओं में मतदाता सूची के संबंधित भाग एवं अनुभागों का वाचन, 8 एवं 29 अक्टूबर को राजनैतिक दलों के बूथ लेवल एजेन्ट द्वारा मतदान केन्द्रों पर दावे आपत्ति प्राप्त करने की तिथि, 30 नवम्बर,2017 तक दावे आपत्तियों के निराकरण की तिथि, 20 दिसम्बर तक डाटाबेस अपडेशन फोटोग्राफ, कंट्रोल टेबल अपडेशन एवं पूरक सूची की तैयारी एवं मुद्रण तथा 10 जनवरी 2018 मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन की तिथि घोषित की गई है।

Be the first to comment on "फोटो निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 4 अक्टूबर से"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!