बजरंग दल संयोजक की हत्या के बाद विदिशा में कर्फ्यू

Adnan Khan Httvnews

विदिशा- मध्यप्रदेश के विदिशा में बजरंग दल संयोजक की हत्या के बाद हिंसा भड़क गई। आगजनी और तोड़फोड़ की घटनाओं के बाद शहर में हालात बेकाबू हो गए। स्थिति पर नियंत्रण पाने के लिए पूरे शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया है।

विदिशा मे बजरंगदल नेता दीपक कुशवाह की हत्या के बाद जबरदस्त तनाव को देखते हुए प्रशासन ने कर्फ्यू लगा दिया गया है। वहीं एसटीएफ सहित पुलिसकर्मियों पर भी जमकर पत्थराव किया जा रहा है, जिसमें कई जवान घायल हो गए हैं।

vboi viiiig

बक्सरिया के क्षेत्र मे दो दुकानें और एक मकान में आग लगा दी गई. वहीं ट्रक, मारूती कार को भी आग के हवाले कर दिया गया है। रीठाफाटक पर भी एक ऑटो को आग लगा दी गई है।

 

एसटीएफ को तोपपुरा के पास दौड़ा-दौड़ाकर पत्थर फेंके गए, जिसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।

vio

क्या है मामला
कलारी रोड पर रहने वाले बजरंग दल के नगर संयोजक दीपक कुशवाह (20) को शनिवार दोपहर छह लोगों ने घेर लिया और धारदार हथियार से कई वार किए।
इस हमले में बुरी तरह से जख्मी दीपक को परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन गहरे घाव और काफी खून बहने की वजह से दीपक को बचाया नहीं जा सका।

vi

vio

पथराव-आगजनी के बाद बाजार बंद
दीपक पर हमले के बाद बड़ी संख्या में परिचित और समर्थक अस्पताल पहुंच गए थे। यहां दीपक की मौत होने की सूचना मिलने पर उनका आक्रोश फूट पड़ा। गुस्साए परिजनों और समर्थकों ने पथराव कर दिया। कई जगह दुकानों मेंं भी आग लगा दी गईं, जिसके बाद बाजार बंद हो गए।

viiiig

सभी आरोपी और मृतक एक ही मोहल्ले के हैं। आरोपियों से कुछ समय पहले दीपक का किसी बात पर विवाद हुआ था। माना जा रहा है कि पुराने विवाद का बदला लेने के लिए इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया।

vboi

Be the first to comment on "बजरंग दल संयोजक की हत्या के बाद विदिशा में कर्फ्यू"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!