बढ़ता स्वार्थ, कत्र्तव्य विमुखता साम्राज्यवादी ताकते खतरनाक

     जल संरचना विस्तार में मानव की भूमिका पर बोले वक्ता
पिछोर : मानव के अन्दर बढ़ता स्वार्थ, कत्र्तव्य बिमुखता और सम्राज्यवादी सोच मानव जगत के   लिये खतरनाक है। उक्त विचार पिछोर प्रेस क्लब द्वारा आयोजित हिन्दी पत्रकारिता की 190 वर्ष गांठ पर जल संरचना विस्तार में मानव की भूमिका को लेकर कार्यशाला में वक्ताओं ने व्यक्त किये।
कार्यक्रम के मु य अतिथि म.प्र. शासन के कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त बाल आयोग के अध्यक्ष राघवेन्द्र शर्मा ने बढ़ते स्वार्थो पर आधारित दो कहानियोंं माध्ययम से मानव जगत के लिये खतरनाक बताया। वहीं विशिष्ठ अतिथि बतौर वरिष्ठ पत्रकार, साहित्यकार प्रमोद भार्गव ने साम्राज्यवादी सोच पर कड़ा प्रहार करते हुये साम्राज्यवादी ताकतों से भारतीय समाज को सजग रहने का आव्हन किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे शिवपुरी प्रेस क्लब के जिला अध्यक्ष वीरेन्द्र शर्मा भुल्ले ने मु य अतिथि एवं विशिष्ठ अतिथि तथा वक्ताओं के विचारों से सहमति व्यक्त करते हुये कत्र्तव्य विमुखता को भी एक बड़ा कारण बताया।
इससे पूर्व कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि बतौर पिछोर एसडीएम मुकेश शर्मा, प्रेस क्लब महासचिव मुकेश जैन तथा वरिष्ठ भाजपा नेता धैर्यवर्धन शर्मा, कॉग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष रामकृष्ण पाराशर धुआंधार सुरेन्द्र शर्मा ने भी अपने सारगभित विचार रखे। स्वागत भाषण पिछोर प्रेस क्लब अध्यक्ष राघवेन्द्र शर्मा ने दिया।
  इस मौके पर विशिष्ठ अतिथि बतौर उमेश भारद्वाज ब्यूरो चीफ स्वदेश एवं संजीव पुरोहित संगठन मंत्री, प्रेस क्लब संजीव शर्मा एवं कई पत्रकार नेता, समाजसेवी गण मान्य नागरिक मौजूद थे। कार्यक्रम का समापन राजेश राजौरिया और संचालन एवं बसन्त गुप्ता ने आभार प्रदर्शन किया।

Be the first to comment on "बढ़ता स्वार्थ, कत्र्तव्य विमुखता साम्राज्यवादी ताकते खतरनाक"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!