बस आपरेटर एसोसीएशन ने सौंपा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन।

सीहोर। जिला के  समस्त बस आपरेटरो ने आज एक ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा समस्त बस आपरेटर एसोसीएशन ने ज्ञापन सौंपकर अपनी समस्याओं का जल्द ही निराकरण करने की मंाग की है, मध्यप्रदेश सरकार द्वारा जो मनमानी रूप से बस मालीको से टैक्स वसुला जा रहा है। इस कारण कई बस मालीको के आगे बसे बंद करने के अलावा कोई रास्ता नही बचा है। सरकार द्वारा रोड़ टेक्स के नाम पर बस मालीको को लुटा जा रहा है साथ में टोंल टेक्स लेने का क्या ओचीत्य है सभी करों को तीस से चालीस गुना तक बड़ा दिया गया है।
जिससे बस मालीको का सरकार द्वारा आर्थिक शोषण किया जा रहा है। सरकार द्वारा अगर जल्द ही अपनी परिवहन निती एवं टेक्स की दरों मे परिवर्तन नही  किया जाता है। तो अनिश्चित काल के लिए सभी बस अपरेटर बसें खडी करके हड़ताल पर चले जायेंगें ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से अतुल राठौर (काका), पूरन राजपाल, अर्जुन राठौर, विष्णु प्रजापति, विवेक श्रीवास्तव, मुस्ताक भाई, पंकज, सुरेश गुप्ता, जितेन्द्र राठौर जे टी एस, सुनील शर्मा, रोमेश राय, टिटू भाई, समर्थ, गोवरधन, शेलू पहलवान, विनित राठौर, विकास राठौर, मनोज भैरवे, पाटीदार जी, संतोष चौहान, महेश अग्रवाल, मनोज आर्य, शैलेन्द्र राठौर, विवेक राठौर आदि लोग शामिल हुऐं।

Be the first to comment on "बस आपरेटर एसोसीएशन ने सौंपा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन।"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!