बापू की पत्रकारिता आज भी प्रासंगिक-एडीजी अनुराधा शंकर सिंह

अंबादत्त भारतीय स्मृति सम्मान समारोह में राज्य स्तरीय सम्मान से कृष्णकांत झा और जिला स्तरीय सम्मान से अनिल सक्सेना हुए सम्मानित
रघुवर दयाल गोहिया
सीहोर। महात्मा गांधी के आदर्श और सिद्धांतों वाली पत्रकारिता आज भी प्रासंगिक है। यह बात बुधवार को वरिष्ठ पत्रकार स्व. अंबादत्त भारतीय की चतुर्थ पुण्य स्मृति पर नगर के रुकमणि गार्डन में आयोजित सम्मान समारोह में एडीजी प्रशासन श्रीमती अनुराधा शंकर सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में कहीं। 
उन्होंने आगे कहा कि महात्मा गांधी ने दो अखबार भी निकाले, जिनमें विज्ञापन नहीं होते थे ! इसके बाद भी वे अखबार घाटे में नहीं चलते थे  इस की वजह यह थी कि बापू जनता से जुड़े हुए थे और उनकी समस्याओं को समझते थे ! बापू का सिद्धांत था कि जानो, समझो और अभिव्यक्त करो। इस कारण वे जो लिखते थे वह जनता की बात होती थी। आज अखबारों में समाचार कम और विज्ञापन अधिक नजर आते हैं ! साथ ही सोशल मीडिया भी इस की एक प्रमुख वजह है। श्रीमती सिंह ने कहा कि स्व. श्री भारतीय से उन की दो बार मुलाक़ात हुई है। इस दौरान उन्होंने मेरे नाना जी बाबा नागार्जुन की कविताओं पर समसामयिक चर्चा की। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन होते रहना चाहिए ताकि पत्रकारों को प्रेरणा मिलती रहे।  
पत्रकारिता की पाठशाला थे बाबा भारतीय
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे आईएनडी 24 चैनल के स्टेट हेड श्री राघवेन्द्र सिंह ने कहा कि बाबा भारतीय पत्रकारिता की चलित पाठशाला थे। पत्रकारिता की जो बातें हमने बाद में जानी वो बातें वो बाबा हमें काफी पहले ही बता चुके थे। उन का सम्पूर्ण जीवन ही पत्रकारिता के लिए समर्पित रहा है। आज भी वह हम सबके आदर्श हैं।
कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी अम्बादत्त भारतीय संग्रहालय और शोध संस्थान के अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार रघुवर दयाल गोहिया ने दी। इस अवसर पर जिला कलेक्टर श्री तरुण कुमार पिथोड़े, एसपी डा. मनीष कपूरिया विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे। संचालन पत्रकार श्री प्रदीप चौहान ने किया और आभार पत्रकार श्री शैलेन्द्र श्रीवास्तव ने माना। इस अवसर पर स्व. अम्बादत्त भारतीय स्मृति राज्य स्तरीय सम्मान श्री कृष्णकांत झा भोपाल और जिला स्तरीय सम्मान से श्री अनिल सक्सेना सीहोर को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में भोपाल से पत्रकार श्री विशम्भर शुक्ल, सुश्री ममता यादव, श्री विजय गुप्ता, श्री मुकुल माथुर, राजगढ़ जिला से श्री शाहिद पठान, इश्तियाक नबी खान, इंतखाब लोधी, सीहोर से श्री बलजीत सिंह ठाकुर, राजकुमार गुप्ता, शैलेन्द्र श्रीवास्तव, एआर शेख मुंशी, नागरिक बैंक के जीएम श्री राजेन्द्र सिंह सिसोदिया, हरी पालीवाल, केजी बैरागी, डा. साधुराम शर्मा, पंडित राममूर्ति शर्मा, श्री ओम दीप, सतीश शर्मा, उमेश शर्मा, संतोष सिंह, संतोष कुशवाहा, अनिल जावरिया, शैलेन्द्र पहलवान, रामरतन शाक्य, आफाक अली बहादुर, मेहफूज बंटी, पुरुषोत्तम मीणा, अरविन्द गुप्ता, सुनील शर्मा, महेंद्र सिंह सरदार, सुदर्शन राय, जगदीश कुशवाह, सुरेश कुशवाह आदि एवं आष्टा से रउफ लाला, अक्षत पाठक, श्यामपुर से श्री द्वारका राजपूत, अशोक पाटीदार, भंवरलाल पाटीदार, नसरुल्लागंज छेत्र से लक्ष्मीनारायण अग्रवाल, सलीम खान, खाम सिंह, इच्छावर से मो. परवेज खान आदि उपस्थित थे। 

Be the first to comment on "बापू की पत्रकारिता आज भी प्रासंगिक-एडीजी अनुराधा शंकर सिंह"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!