बालों को सॉफ्ट और शाइनी बनाएं अंडा

आप अपने बालों की खूबसूरती के लिए क्या कुछ ट्राई नही करते है बालों को खूबसूरत काला घना और लंबा बनाने के लिए आप बालों पर आंवाला शिकाकाई इन सभी चीजों का यूज करते है। इन्ही सब चीजों मे से एक होता है अंडे का यूज जो आपके बालों के लिए काफी बेहतर है । अंडे मे पाएं जाने वाले प्रोटीन बालों को पोषक तत्व प्रदान करते है। ये सिर्फ सेहत के लिए ही नही बल्कि बालों के लिए भी फायदेंमद है जो बालों को काला घना और सॉफ्ट सिल्की और शाइनी बनाते है।

तो चलिए जानते है बालों के लिए अंडे के इस बेहतरीन फायदे के बारें में।

आप बालों को धोने से 1 घण्टा पहले इसके घोल को बालों पर लगाएं। इसके बाद बालों को शैंपू करें यह आपके बालों के बेहतरीन लाभ के लिए उपयोगी होगा।

अगर आप अपने बालों के लिए मेंहदी का यूज करते है तो आप इसमे अंडा मिलाकर भी लगा सकते है।

अंडे का सफेद भाग बालों पर ज्यादा फायदा करेगा।

अरंडी के तेल में अंडे को मिलाकर बालों की मालिश करें। इससे बालों को कंडीशनर करने की जरुरत नही होगी।

आप बेबी ऑयल के साथ अंडे के पीले भाग को हल्के गुनगुने पानी में मिलाकर बाल धोएं और इसके बाद शैंपू कर लेवें इससे बाल सिल्की और सॉफ्ट बनेगें।

आप दही और नींबू के मिश्रण में अंडे के घोल को डालकर बाल धो सकते है पर इसे 15 मिनट पहले बालों को धोए।

अंडे की जर्दी में शहद नींबू, दही और बादाम का तेल मिलाकर पेस्ट तैयार करें और बालों में लगाएं। इससे बालों में चमक आएगी जो बालों की खूबसूरती के लिए काफी फायदेमंद होगा।

Be the first to comment on "बालों को सॉफ्ट और शाइनी बनाएं अंडा"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!