बिजली-कर्मियों से मारपीट पर होगी एफआईआर

भोपाल। बिजली के मैदानी अधिकारियों-कर्मचारियों से ड्यूटी के दौरान असामाजिक तत्वों द्वारा मारपीट/दुर्व्यवहार की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी ने एफआईआर दर्ज करवाने के निर्देश दिये हैं। प्राय: देखने में आ रहा था कि बिजली-कर्मियों पर ड्यूटी के दौरान असामाजिक तत्वों द्वारा मारपीट/दुर्व्यवहार किया जा रहा है। चूँकि ऐसी घटनाएँ विद्युत अधिकारियों और कर्मचारियों का मनोबल गिराती हैं, इसलिये कम्पनी के कार्यक्षेत्र में कार्यरत सभी नियंत्रणकर्ता अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि मैदानी अधिकारियों-कर्मचारियों के साथ होने वाली दुर्व्यवहार या मारपीट की घटनाओं को पूरी गंभीरता से लिया जाए। कम्पनी ने ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों-कर्मचारियों से दुर्व्यवहार या मारपीट के मामलों को शासकीय कामकाज में बाधा डालने के तौर पर लेकर तुरंत कानूनी कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं। चालू रबी सीजन में निष्ठापूर्वक काम कर रहे अधिकारियों-कर्मचारियों का मनोबल नीचा करने की इजाजत किसी को भी नहीं दी जा सकती है। कम्पनी ने मैदानी अधिकारियों-कर्मचारियों से कहा है कि विद्युत आपूर्ति की स्थिति पर लगातार नजर रखें और जिले के कलेक्टर/पुलिस अधीक्षक से सम्पर्क कर किसी भी अप्रिय स्थिति में आवश्यक सहयोग प्राप्त करें। इस संबंध में महाप्रबंधकों/उप-महाप्रबंधकों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने कार्यक्षेत्र में विगत 5 वर्ष में अधिकारियों-कर्मचारियों के साथ हुई मारपीट के मामलों में पुलिस थानों में दर्ज/कोर्ट में विचाराधीन मुकदमों की समीक्षा करें।

Be the first to comment on "बिजली-कर्मियों से मारपीट पर होगी एफआईआर"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!