बिहार के एक रेलवे स्टेशन से मिले भारी संख्या में नरकंकाल, कारण जान कर चौंक जाएंगे आप!

बिहार में एक सनसनी फैला देने वाली खबर सामने आयी है. दरअसल बिहार के छपरा रेलवे स्टेशन से भारी मात्रा में नरकंकाल बरामद हुए हैं. छपरा रेलवे स्टेशन से करीब 16 खोपड़ियां और 34 कंकाल बरामद हुए हैं.

 

जीआरपी टीम को यह बड़ी सफलता हाथ लगी है और इसमें एक गिरफ्तारी भी हुई है. गिरफ्तार किये गए शख्स का नाम संजय प्रसाद राम बताया जा रहा है जिसके पास से भूटानी मुद्रा के साथ कई देशों के एटीएम कार्ड्स और एक विदेशी सिम बरामद हुआ है. रेलवे के पुलिस उपाधीक्षक तनवीर अहमद ने मंगलवार को बातचीत में जानकारी देते हुए कहा की पूर्वी चम्पारण के निवासी संजय प्रसाद राम जिसकी उम्र 29 साल है की गिरफ्तारी हो चुकी है.

पूछताछ में संजय ने पुलिस को यह जानकारी देते हुए कहा की उसने उत्तर प्रदेश के बलिया से इन नरकंकालों को ख़रीदा था जिसे वह पश्चिम बंगाल के जलपाइंगुरी होते हुए भूटान ले जाने के फिराक में था.

तनवीर अहमद ने बताया की संजय प्रसाद राम उस गिरोह का हिस्सा है जो हिमालयी देशों में तांत्रिकों को नरकंकाल की आपूर्ति करता है. पुलिस इसके गिरोह के बाकी सदस्यों की तलाश में लगी हुई है.

Be the first to comment on "बिहार के एक रेलवे स्टेशन से मिले भारी संख्या में नरकंकाल, कारण जान कर चौंक जाएंगे आप!"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!