बिहार सरकार में 76 सोशल वर्कर की भर्ती शुरू || इंटरव्‍यू से होगा सेलेक्‍शन

बिहार सरकार में 76 सोशल वर्कर वेकेंसी – बिहार सरकार ने 76 सोशल वर्कर वेकेंसी कीअधिसूचना जारी की है। यदि आप बिहार सरकार में भर्ती होकर कॅरियर बनाना चाहते हैं, तो यह आपके मौका है। बिहार सरकार भर्ती के लिए आवेदन करें और इस अवसर का अधिकतम लाभ उठाएं।

पद – सामाजिक कार्यकर्ता

योग्‍यता – स्नातक की डिग्री
स्थान – बिहार।
अंतिम तिथि – 30 नवंबर 2017
आयु सीमा – अधिकतम 45 वर्ष
आधिकारिक वेबसाइट: – www.jobs.scpsbihar.in

पात्रता: – सामाजिक कार्य / समाजशास्त्र / मनोविज्ञान / शिक्षा / गृह विज्ञान में स्नातक।

वेतन: – प्रति माह 14000 रुपये।

चयन प्रक्रिया: – इंटरव्‍‍‍‍यू।

आयु सीमा – उम्मीदवारों की आयु 01 अक्टूबर 2016 के आधार पर 21 से 37 वर्ष के बीच।
आयु छूट – सरकार के नियमों के अनुसार आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

 

आवेदन कैसे करें: – The candidates can apply online application through the website www.jobs.scpsbihar.in on or before 30 November 2017.

About Bihar Govt Recruitment.
बिहार राज्य भारतीय गणराज्य के संघीय ढाँचे में द्विसदनीय व्यवस्था के अन्तर्गत आता है। राज्य का संवैधानिक मुखिया राज्यपाल है लेकिन वास्तविक सत्ता मुख्यमंत्री और मंत्री परिषद के हाथ में होता है। विधानसभा में चुनकर आनेवाले विधायकों द्वारा मुख्यमंत्री का चुनाव पाँच वर्षों के लिए किया जाता है जबकि राज्यपाल की नियुक्ति भारत के राष्ट्रपति के द्वारा की जाती है। प्रत्यक्ष चुनाव में बहुमत प्राप्त करने वाले राजनीतिक दल अथवा गठबंधन के आधार पर सरकार बनाए जाते हैं। उच्च सदन या विधान परिषद के सदस्यों का चुनाव अप्रत्यक्ष ढंग से छह वर्षों के लिए होता है

Be the first to comment on "बिहार सरकार में 76 सोशल वर्कर की भर्ती शुरू || इंटरव्‍यू से होगा सेलेक्‍शन"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!