बिहार SSC में होगी बारहवीं पास की भर्ती, 2 नवंबर तक करें आवेदन

बिहार कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने सामान्य प्रशासन विभाग के अंतर्गत ‘बिहार सचिवालय आशुलिपिक सेवा’ के आशुलिपिक के 326 रिक्त पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। हर तरह के आरक्षण का लाभ केवल बिहार के मूल निवासियों को मिलेगा। अन्य राज्यों के अभ्यर्थी अनारक्षित श्रेणी में माने जाएंगे। इन पदों के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तारीख 2 नवंबर 2016 है। पद, योग्यता और आवेदन से जुड़ी अन्य सभी जानकारियां नीचे दी गई हैं :

आशुलिपिक, कुल पद : 326
रिक्तियों का वर्गवार वर्गीकरण
-अनारक्षित, पद : 140 ‘ एससी, पद : 60
-एसटी, पद : 04 ‘ ईबीसी/ एमबीसी, पद : 70
– बीसी, पद : 52

योग्यता
-मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से बारहवीं की परीक्षा पास की हो।

 

-हिंदी शॉर्टहैंड में 80 शब्द प्रति मिनट और हिंदी टार्इंपग में 30 शब्द प्रति मिनट की गति हो। कंप्यूटर के बेसिक या वड्र्स प्रोसेसिंग का ज्ञान हो।

आयु सीमा (1 अगस्त 2015 को)
-न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 37 वर्ष।
-अधिकतम आयु सीमा में एससी श्रेणी के उम्मीदवारों को पांच साल जबकि अनारक्षित (महिला), पिछड़ा वर्ग और अत्यंत पिछड़ा वर्ग (ईबीसी/ एमबीसी) के उम्मीदवारों को तीन साल की छूट प्राप्त होगी।

वेतनमान : 5200 रुपये से 20,200 रुपये। ग्रेड पे 2400 रुपये।

चयन प्रक्रिया : योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और व्यावहारिक परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।

परीक्षा का स्वरूप
-परीक्षा सामान्य ज्ञान पर आधारित होगी। इसमें बारहवीं स्तर के प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें सामान्य अध्ययन के कुल 50 प्रश्न, सामान्य विज्ञान एवं गणित के कुल 50 प्रश्न और मानसिक क्षमता जांच के कुल 50 सवाल पूछे जाएंगे।
-सभी प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार के होंगे। इन्हें हल करने के लिए दो घंटे 15 मिनट (सवा दो घंटे) का समय निर्धारित किया गया है। परीक्षा में भाषा का माध्यम हिंदी या अंग्रेजी होगा।
-प्रत्येक सही जवाब के लिए चार अंक दिए जाएंगे। प्रत्येक गलत जवाब पर एक अंक काट लिया जाएगा।
-लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को व्यावहारिक जांच परीक्षा देनी होगी। इस परीक्षा में हिंदी शॉर्टहैंड और हिंदी टाइपिंग का टेस्ट लिया जाएगा।

परीक्षा शुल्क
-सामान्य, पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग (ईबीसी/ एमबीसी) और बिहार राज्य से बाहर के सभी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 750 रुपये।
-एससी, एसटी और सभी श्रेणी के दिव्यांगों के लिए 200 रुपये।
-शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड/ नेटबैंकिंग या चालान के माध्यम से एसबीआई की किसी भी शाखा में कर सकते हैं।

आवेदन प्रक्रिया
-वेबसाइट (: http://bssc.bih.nic.in) पर लॉगइन करें। यहां होमपेज पर बायीं तरफ आपको ‘ऑनलाइन आवेदन’ लिंक नजर आएगा। इस पर क्लिक करें।
-इसके बाद नया वेबपेज खुल जाएगा। यहां आपको एडवर्टाइजमेंट नंबर-20010116 दिखाई देगा। इसके सामने व्यू एडवर्टाइजमेंट में डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।
-ऐसा करने पर पद से संबंधित विज्ञापन खुल जाएगा। इसे ध्यान पूर्वक पढ़ें और अपनी योग्यता जांच लें।
-इसके बाद एडवर्टाइजमेंट नंबर-20010116 के सामने मौजूद ‘क्लिक हियर’ लिंक पर क्लिक करें।
-अब ‘न्यू रजिस्ट्रेशन’ का वेबपेज खुलेगा। यहां दी गई जानकारियां पढ़ें। फिर नीचे दिए गए बॉक्स में टिक करें। इसके बाद ‘एग्री एंड कंटिन्यू’ पर क्लिक करें।
-इसके बाद रजिस्ट्रेशन के लिए मांगी गई सभी जानकारियां दर्ज कर ‘रजिस्टर’ बटन पर क्लिक करें।
-ऐसा करने पर आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा। इसकी जानकारी एसएमएस के जरिए प्राप्त होगी। इसमें आपका यूजरनेम दिया होगा।
-कंप्यूटर स्क्रीन पर प्रदर्शित हो रहे ‘स्टेप-2’ लिंक पर क्लिक करें। अब अपना यूजरनेम और पासवर्ड दर्ज कर लॉगइन करें। फिर शुल्क का भुगतान करें।
-इसके बाद ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में मांगी गई जानकारियां सावधानी पूर्वक दर्ज करें। साथ ही फोटो (अधिकतम 400 केबी) और सिग्नेचर (अधिकतम 200 केबी) स्कैन कर अपलोड करें। ये दोनों फाइल जेपीजी या जेपीईजी फॉर्मेट में होनी चाहिए। फिर ‘क्लिक ऑन कंटिन्यू’ बटन पर क्लिक करें।
-फिर शैक्षणिक और तकनीकी योग्यता दर्ज कर ‘क्लिक ऑन कंटिन्यू’ बटन पर क्लिक करें।
-इसके बाद पता संबंधी और अन्य जानकारियां दर्ज कर ‘क्लिक ऑन कंटिन्यू’ बटन पर क्लिक करें।
-अब आवेदन में भरी गई सभी जानकारियां एक बार फिर से जांच लें। इसके लिए ‘प्रीव्यू’ बटन पर क्लिक करें। अगर कुछ सुधार करना है तो ‘एडिट’ ऑप्शन पर क्लिक करें।
-इसके बाद डिक्लेरेशन पर टिक करें। अंत में ‘सब्मिट’ बटन पर क्लिक करें।
-फॉर्म सब्मिट करने के बाद आपका रजिस्ट्रेशन नंबर, एप्लिकेशन फॉर्म नंबर, बैंक पेमेंट कन्फर्मेशन और बारकोड जेनरेट हो जाएगा।
-अब ‘व्यू/ प्रिंट एप्लिकेशन फॉर्म’ लिंक पर क्लिक कर आवेदन के तीन प्रिंटआउट निकाल लें। प्रत्येक प्रिंटआउट पर अपनी पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो चिपकाएं और हिंदी में हस्ताक्षर करें।
-आवेदन का एक प्रिंटआउट और एडमिट कार्ड परीक्षा के दिन अपने साथ अवश्य लेकर जाएं। इनके बिना परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं होगी।

महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख
2 नवंबर 2016
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख
9 नवंबर 2016 (रात 12 बजे तक)
अधिक जानकारी यहां
फोन : 0612-222772
वेबसाइट : : http://bssc.bih.nic.in

Be the first to comment on "बिहार SSC में होगी बारहवीं पास की भर्ती, 2 नवंबर तक करें आवेदन"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!