बीजेपी विधायक ने किया धर्म का अपमान, जूते पहन ले गए कांवड़

टीकमगढ़. सत्तारूढ़ पार्टी के विधायक केके श्रीवास्तव अपनी कार्यशैली को लेकर ज्यादातर विवादों में रहते हैं. आज वह फिर चर्चा में आ गए हैं, क्योंकि आज उन्होंने कांवड़ यात्रा शुरू की. जिस पर शनि मंदिर के महंत ने सवाल उठाया है. सनी मंदिर के महंत ने सवाल खड़े किए हैं. उनका कहना है कि कांवड़ यात्रा भोलेनाथ की महत्पूर्ण यात्रा होती है. इसमें छल कपट नहीं चलता. जिसमें नियमों का पालन करना पड़ता है और इस यात्रा में जूते-चप्पल का इस्तेमाल पूरी तरह से प्रतिबंधित है. यात्रा चाहे कितनी भी लम्बी क्यों न हो, उसमें नंगे पैर ही जाना पड़ता है. पर आज टीकमगढ़ विधायक केके श्रीवास्तव पूरी यात्रा में जूते पहने नजर आए. जिससे लगता है कि यह एक ड्रामा है और उनके साथ जितने भी कांवड़िया थे, वे सभी जूते चप्पल पहनकर यात्रा में शामिल हुए थे, जोकि पूरी तरह गलत है. धर्म का पालन करना अति आवश्यक है, लेकिन उसका मखौल नहीं उड़ाना चाहिए

Be the first to comment on "बीजेपी विधायक ने किया धर्म का अपमान, जूते पहन ले गए कांवड़"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!