AS बेटी से छेड़छाड़ का मामलाः CCTV फुटेज आई सामने, गृह मंत्रालय ने रिपोर्ट मांगी

चंडीगढ़: आईएएस की बेटी के साथ छेड़छाड़ के मामले में सीसीटीवी फुटेज न मिलने की खबरों के बाद पुलिस ने सोमवार रात मैसेज फ्लैश करवाया कि कुछ जगह की सीसीटीवी फुटेज मिली है। चंडीगढ़ पुलिस की ओर से बताया जा रहा है कि पांच सीसीटीवी कैमरों में घटना से जुड़ा रिकॉर्ड मिल गया है। पुलिस सोमवार देर रात तक कुछ अन्य सीसीटीवी कैमरों की जांच में जुटी हुई है। उधर, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस मामले में चंडीगढ़ पुलिस से रिपोर्ट तलब की है

सीसीटीवी में वर्णिका की गाड़ी का पीछा कर रही है विकास की गाड़ी…!

अपनी साख बचाने के लिए पीआरओ के जरिए देर रात यूटी पुलिस ने मैसेज फ्लैश करवाया। असल में यह सेक्टर-7 और सेक्टर-26 मध्य मार्ग के शोरूमों में लगे पांच प्राइवेट सीसीटीवी कैमरों की फुटेज थी। किसी भी फुटेज से पुलिस को कुछ हासिल नहीं हुआ है। इनमें कार के नंबर दिख रहे हैं, विक्टिम और आरोपियों के चेहरे। बस एक कार आगे जाती दिख रही है और उसके पीछे दूसरी कार नजर आ रही है।
सीसीटीवी में नजर आ रहा है कि 12.36 पर मध्य मार्ग पर वर्णिका की कार गुजर रही है और पूरे 19 सैकंड बाद आरोपियों की सफारी कार नजर आ रही है।

शहर में लगे 94 में से 23 सीसीटीवी कैमरे बंद  
इस घटना के बाद पता चला है कि शहर में लगे 94 में से 23 सीसीटीवी कैमरे बंद पड़े हैं। इनमें मध्य मार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरों में से कोई भी वर्किंग नहीं है

Be the first to comment on "AS बेटी से छेड़छाड़ का मामलाः CCTV फुटेज आई सामने, गृह मंत्रालय ने रिपोर्ट मांगी"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!