बेटी है तो सृष्टि है

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने उज्जैन में दाती महाराज के आश्रम में बेटियों को सोलर फेन एवं सोलर लाइट वितरित की 

भोपाल :

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि बेटी है तो सृष्टि है। बेटियों को मान-सम्मान दें। श्री चौहान मंगलवार रात को उज्जैन में सिंहस्थ मेला क्षेत्र में दाती महाराज के आश्रम में उनसे आशीर्वाद लेने पहुँचे थे।

श्री चौहान ने कहा कि आज बेटियों का कोई मुकाबला नहीं है। हर क्षेत्र में बेटियाँ नाम रोशन कर रही हैं। समाज में लिंग अनुपात बराबर न होने से असमानता बढ़ रही है। बेटियों की सुरक्षा जरूरी है। उन्‍होंने कहा कि बेटियों के जन्‍म को वरदान बनाने के लिए प्रदेश में लाड़ली लक्ष्‍मी योजना प्रारंभ की है। बेटी जब 21 वर्ष की हो जायेगी तो उसे 1 लाख 18 हजार रुपये मिलेंगे। बेटियों की शिक्षा के लिए नि:शुल्‍क किताबें, साईकिल, गणवेश दिया जाता है, ताकि वे आगे बढ़ सके। सरकार ने निर्धन परिवार की बेटियों के विवाह के लिए मुख्‍यमंत्री कन्‍यादान योजना प्रारंभ की है। बेटियों को नौकरी में 35 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया गया है। उन्‍हें उद्योग स्‍थापित करने के लिए पाँच प्रतिशत की अलग से छूट दी जाती है। निर्वाचन में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण दिया है। इसी का परिणाम है कि आज पंचायत एवं स्‍थानीय निकाय में महिलाओं का प्रतिनिधित्‍व लगभग 56 प्रतिशत है। उन्‍होंने कहा कि जिन परिवारों में बेटियाँ नहीं हैं उन्‍हें बेटी गोद लेनी चाहिए। मुख्‍यमंत्री ने सभी उपस्थितों को हाथ उठाकर बेटियों के मान-सम्‍मान, सुरक्षा एवं उनके जन्‍म के लिए संकल्‍प दिलवाया।

मुख्‍यमंत्री श्री चौहान ने शिवानी, सुमित्रा, मनीषा सहित दस बेटियों को सोलर फेन, सोलर लाईट एवं स्‍कूल बेग वितरित किये। उन्‍होंने संतोष बाई, राव बाई, चन्‍द्रकला , गंगा बाई , कला बाई , शिवा बाई, मन्‍नू बाई, श्‍याम बाई,भूरी बाई, कांता बाई, सुंदर बाई, अनिता एवं चन्‍दा बाई को सिलाई मशीन वितरित की।

दाती महाराज ने कहा कि वे बेटियों की सुरक्षा एवं उनके भविष्‍य निर्माण के लिए सुमंगला योजना संचालित कर रहे हैं। उनके आश्रम में तीन हजार बेटियाँ रहकर पढ़ रही हैं। उन्‍होंने घोषणा की कि उज्‍जैन के सभी विकासखंडों में 12वीं कक्षा में मेरिट में आने वाली बेटियों को 21-21 हजार रुपये और प्रदेश स्‍तर में मेरिट में आने वाली बेटियों को दो पहिया वाहन प्रदान करेंगे। उन्‍होंने कहा कि मध्‍यप्रदेश सरकार की सहायता से मध्‍यप्रदेश में भी वे बेटियों की सुरक्षा एवं उनके भविष्‍य निर्माण के लिए उनकी नौकरी एवं पढ़ाई के लिए काम करेंगे। मुख्‍यमंत्री ने दाती महाराज से प्रदेश की उन्‍नति एवं विकास के लिए भी आशीर्वाद लिया।

Be the first to comment on "बेटी है तो सृष्टि है"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!