बेरोजगार युवक युवतियों को मिलेगा नि:शुल्क प्रशिक्षण एवं रोजगार परामर्श

मुख्यमंत्री कौशल सम्वर्धन एवं कौशल्या योजना के लिए उनमुखी करण कार्यशाला हुई आयोजित

सीहोर। जिला पंचायत सभा कक्ष में म.प्र. शासन कौशल विकास विभाग द्वारा संचालित की जा रही मुख्यमंत्री कौशल सम्बर्धन योजना तथा कौशल्या योजना के लिए कार्यशाला का आयोजन डॉ. अम्बेडकर शासकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था द्वारा किया गया। 

कार्यशाला में में कलेक्टर डॉ. सुदाम खाडे के साथ संयुक्त संचालक कौशल विकास विभाग भोपाल श्री एम जी तिवारी, सीहोर जिला पंचायत डॉ. केदार सिंह, अधीक्षक आई टी आई, समस्त प्राचार्य आई टी आई, सी ई ओ जनपद पंचायत, परियोजना अधिकारी नगरीय प्रशासन,  जिला रोजगार अधिकारी , सी एम ओ एंव समस्त केम्पेन मेनेजर उपस्थित रहेें।

मुख्यमंत्री कौशल सम्बर्धन योजना से पुरूष एवं महिला तथा मुख्यमंत्री कौशल्या योजना से महिला बेरोजगार युवक  युवतियो को रोजगारमुखी अल्पअवध के प्रशिक्षण प्रदान कर उनके कौशल को बढ़ाते हुए। रोजगार से जोड़ा जायेंगा। कम से कम 15 दिवस एवं अधिकत्म 9 माह  के प्रशिक्षण कार्यक्रमों के लिए  15 सेे 35 वर्ष के  कम से कम पांचवीं पास अभ्यर्थी नि:शुल्क पंजीयन कराते हुए प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। सफल परिक्षार्थीयों को प्रमाण पत्र प्रदान किया जायेंगा। जो कि पुरे भारत मे मान्य होगा।

विभाग के पोर्टल के साथ एमपी ऑन लाईन तथा आई टी आई संस्थान एवं जनपद पंचायतो मे पंजीकरण कराकर बेरोजगार युवक -युवति प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे। रिटेल एग्रिकलचर, सिक्योरिटी, आटो मोटिव, फर्निचर एंव फिटिंग, हेल्थ केयर, टूरिज्म हास्पिटलिटी, डायटिंग एवं फायनेन्स सर्विस, इलेक्ट्रोनिक एंव हार्डवेयर टे्रडों मे प्रशिक्षण होगा।

Be the first to comment on "बेरोजगार युवक युवतियों को मिलेगा नि:शुल्क प्रशिक्षण एवं रोजगार परामर्श"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!