ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल इछावर का भव्य शुभांरभ

सीहोर। विगत दिवस १४ जून बुधवार को इछावर विधायक शैलेंन्द्र पटेल द्वारा इछावर क्षेत्र के प्रथम इंटरनेशनल मॉर्डन पद्वती युक्त प्लेवे मेथड इंटरऐक्टिव लर्न विथ फन वाले ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल का शुभारंभ किया गया ।  इस अवसर पर विधायक के साथ जनपद अध्यक्ष ओमप्रकाश वर्मा, जनपद शिक्षा समिति अध्यक्ष श्रीमती मधु कैलाश चन्द्रवंशी, मोदी विचार मंच प्रदेश अध्यक्ष चंद्रपाल दरबार, सांदीपनी सेवा समिति के अध्यक्ष चन्दर सिंह परमार के  साथ क्षेत्रिय नागरिकगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक द्वारा स्कूल भवन का रिवन काटकर एवं मॉ सरस्वती का माल्यार्पण कर किया गया। स्कूल में उपस्थित सभी प्लेवे एवं मांटेसरी मटेरियल जैसे स्लाइडस ,मून टेबिल , मेंटस, प्ले पूल, एजुकेशनल टॉयज जैसे वुडन, पंजल्स, फार्किग, एल्फावेट अबाकस ,टॉकिंग टीचर आदि अनेकों नई मॉडर्न तकनीक का समावेश किया गया। जो कि राष्ट्रीय स्तरीय संस्था किड्स फाऊटी में सहयोग एवं निर्देशन में तैयार की गई। उपरोक्त सभी सुविधाओं का अवलोंकन विधायक एवं अन्य सभी गणमान्य अतिथियों के द्वारा किया गया। एवं सभी के द्वारा खूब सराहा गया। विधायक ने इस अवसर पर कहॉ इस तरह का सेटप एवं व्यवस्था समानयता वडे सहरों जैसे, दिल्ली ,भोपाल, इंदौर आदि में ही होती है। जिसकी शुरूआत इछावर जैसे सीमित क्षेत्र में होना शिक्षा के नये युग की शुरूआत होना है। विधायक ने संस्था के सुखद भविष्य हेतु शुभकामनाऐं दी।

 

किड्स कॉऊटी से पधारे प्रवीण जैन ने सभी अतिथियों का परिचय सभी टायॅस टूल्स के साथ करवाया एवं बताया की आज शिक्षा के क्षेत्र में बहुत परिवर्तन का दौर है तथा स्कूल विद्यार्थी किताबों से आगे निकलकर नवीन शैक्षणिक तरीकों जैसे स्मार्ट क्लास, टॉकिग टिचर ,प्रोटेक्टर युक्त कक्षाऐं ,मल्टीकलर, फाइवर युक्त टॉयज, एवं फर्नीचर के साथ क्रियेटिव प्र्रेक्टीकल एजुकेशन लेते है इसका प्रांरभ क्षेत्र में प्रथम बार बीपीएस  द्वारा किया जाना बेहद सराहनिय है।

श्री जैन ने यह भी बताया कि सभी स्टाप की ट्रेंनिग राष्ट्रीय व्यापी एनटीटी एवं मांटेशरी लेबल पर की जा रही है जिससे विद्यार्थीयों को पूर्ण रूप से मार्डन शिक्षा भी दी जा सके कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन संस्था के डायरेक्टर दीपसिंह परमार ने करते हुए सभी अतिथ्यिों का धन्यवाद ज्ञापित किया। एवं बताया की बीपीएस क्षेत्र के नवीन शैक्षिणक विकास के लिए कटीबध्य है तथा हमारी योजना क्षेत्र में राष्ट्रीय अंतराष्ट्रीय स्तर की ऐजुकेशन देने की है। उन्होने सभी लोगो से स्कूल का अवलोकन हेतु आने का भी निवेदन किया है।

इस अवसर पर सांदीपनी शिक्षा समिति के अध्यक्ष चन्दर सिंह परमार, व अशोक परमार , बब्लु परमार, भरत परमार, श्याम परमार, नेरन्द्र परमार,सुभम परमार भी उपस्थित रहे। 

Be the first to comment on "ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल इछावर का भव्य शुभांरभ"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!