भगवान श्री गणेश का किया अभिषेक

एक दर्जन से अधिक गांवों के लोग पहुंचे गणेश मंदिर
आयोजित किया गया भंडारा
Photo By Prakash Malviya
सीहोर। बुधवार को अच्छी बारिश और क्षेत्र की सुख समृद्धि के लिए ग्रामीणों ने मां पार्वती नदी से जल लाकर भगवान श्री गणेश का अभिषेक किया। इसके साथ ही मंदिर प्रांगण में भंडारे का आयोजन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
prakk
इस संबंध में डा पूरण सिंह ने बताया कि क्षेत्र में अच्छी बारिश और सुख समृद्धि के लिए बीते 16 वर्षों से लगातार वह बारिश के समय डेढ़ दर्जन से अधिक ग्राम के लोग पार्वती नदी का जल लाकर शहर के एतिहासिक भगवान चिंतामन गणेश मंदिर पहुंच कर उनका अभिषेक करते हैं। बुधवार को क्षेत्र के ग्रामीणों ने उनका अभिषेक किया।
praaa
इन ग्रामों के लोग हुए शामिल
 चल समारोह के रूप में चिंतामन गणेश मंदिर पर ग्राम बावड़िया, बिजोरा, बिजोरी, खजूरी, जंगीखेड़ी, सहित डेढ़ दर्जन से अधिक ग्रामों के सैकड़ों लोग मंदिर पहुंचे, जहां भगवान श्री गणेश का अभिषेक किया। इसके बाद पूजा अर्चना की गई एवं आरती के बाद भंडारे का आयोजन किया गया। इसमें श्रद्धालुओं सहित शहर के सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की।
praaaaa

Be the first to comment on "भगवान श्री गणेश का किया अभिषेक"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!