भारत दौरे के लिए फॉकनर की ऑस्ट्रेलियाई टीम में वापसी, स्टार्क बाहर

मेलबर्न। पैर की चोट के चलते तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क आगामी भारत दौरे के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल नहीं किए गए। ऑलराउंडर जेम्स कॉकनर की इस सीमित ओवरों की इस सीरीज के लिए टीम में वापसी हुई है। वनडे सीरीज 17 सितंबर से शुरू होगी।

ऑस्ट्रेलिया को इस दौरे पर पांच वनडे और तीन टी20 मैच खेलने हैं। ऑस्ट्रेलिया ने चैंपियंस ट्रॉफी में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद अपनी टीम में पांच बदलाव किए हैं। चैंपियंस ट्रॉफी में भाग लेने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम से मोइजिज हैनरिक्स इस दौरे में नहीं होंगे। इसके अलावा चार चोटिल खिलाड़ी, क्रिस लिन, जेम्स पैटिंसन, जॉन हैस्टिंग्स और मिचेल स्टार्क भी भारत दौरे पर आने वाली टीम का हिस्सा नहीं हैं। इनकी जगह टीम में फॉकनर और नाथन कोल्टर नाइल को रखा गया है। कूल्टर-नाइल ने इस साल आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया था।

वनडे सीरीज और टी-20 दोनों ही टीमों के लिए स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान संभालेंगे। इसके अलावा डेविड वॉर्नर और ग्लेन मैक्सवेल भी इस टीम का हिस्सा होंगे।

डेन क्रिस्टियन और टिम पैन को भी टी-20 टीम में जगह मिली है। इनके अलावा जेसन बेहरेंड्रॉफ और केन रिचर्डसन को भी टी-20 टीम में रखा गया है। जोस हेजलवुड को वनडे टीम में शामिल किया गया है, लेकिन वे टी-20 टीम में जगह नहीं बना पाए हैं।

टीमें – ऑस्ट्रेलिया वनडे टीम : स्टीव स्मिथ (कप्तान), डेविड वॉर्नर, एशटन एगर, हिल्टन कार्टराइट, नाथन कोल्टर-नाइल, पैट कमिंस, जेम्स फॉकनर, एरोन फिंच, जोस हेजलवुड, ट्रेविड हेड, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोनिस, मैथ्यू वेड, एडम जाम्पा।

ऑस्ट्रेलिया टी20 टीम : स्टीव स्मिथ (कप्तान), डेविड वॉर्नर, जेसन बेहरेंड्रॉफ, डेन क्रिस्टियन, नाथन कोल्टर-नाइल, पैट कमिंस, एरोन फिंच, ट्रेविड हेड, मोइजिज हैनरिक्स, ग्लेन मैक्सवेल, टिम पैन, केन रिचर्ड्सन, एडम जाम्पा।

Be the first to comment on "भारत दौरे के लिए फॉकनर की ऑस्ट्रेलियाई टीम में वापसी, स्टार्क बाहर"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!