भुवनेश्वर: निजी अस्पताल में लगी भीषण आग, 23 मरे

ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर के निजी अस्पताल एसयूएम में सोमवार रात को भयानक आग लग गई, जिसमें 23 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में ज्यादातर मरीज हैं, जिनकी मौत धुएं में दम घुटने से हुई। पुलिस का कहना है कि धुएं में घुटन के कारण बीमार कई लोगों को दूसरे अस्पतालों में भर्ती कराया गया था। इसमें 14 ने कैपिटल अस्पताल और आठ ने एमरी अस्पताल में दम तोड़ दिया। जिला प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।

अग्निशमन विभाग के सूत्रों के अनुसार, अस्पताल की दूसरी मंजिल पर स्थित डायलिसिस वार्ड में शार्ट सर्किट से रात 7.30 बजे आग लगी। उस समय वार्ड में 30 मरीज भर्ती थे। आग फैलते ही अग्निशमन विभाग और बचाव दल को सूचना दी गई, लेकिन भयंकर धुएं ने तमाम मरीजों को अपनी चपेट में ले लिया।

 

कई घायलों को दूसरे अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।अग्निशमन विभाग के डीजीपी बिनय बेहरा ने कहा कि आग के कारणों की जांच की जा रही है। हालांकि अस्पताल के उपाधीक्षक बसंत पाती ने सफाई दी कि मिनटों में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, लेकिन कुछ ही देर में सारे मरीजों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया। इसके लिए खिड़कियां भी तोड़ी गई, ताकि धुआं बाहर निकल सके।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने ओडिशा के प्रधान स्वास्थ्य सचिव से बात की। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी राज्य के अफसरों के लगातार संपर्क में हैं। उन्होंने एम्स भुवनेश्वर के निदेशक से भी फोन पर बात की और मरीजों के लिए हरसंभव मदद का निर्देश दिया।

पेट्रोलियम मंत्री ने अस्पतालों से मदद के लिए कहा
पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भी ट्वीट कर घटना पर शोक जताया। उन्होंने कहा कि यह महत्वपूर्ण है कि भुवनेश्वर और कटक के सारे अस्पताल मदद के सक्रिय हुए हैं और मरीजों को इलाज मुहैया कराया गया है।

Fire breaks out in ICU ward of Institute of Medical Sciences & Sum Hospital, Bhubaneswar. 5 fire tenders at the spot.pic.twitter.com/q9iprFqLrx

UPDATE: 5 fire tenders and a Bronto Skylift engaged in fire fighting operations at Institute of Medical Sciences & Sum Hospital,Bhubaneswar

Fire breaks out in ICU ward of Institute of Medical Sciences & Sum Hospital, Bhubaneswar. 5 fire tenders at the spot.pic.twitter.com/q9iprFqLrx

View image on TwitterView image on TwitterView image on Twitter
 

Deeply anguished by the loss of lives in the hospital fire in Odisha. The tragedy is mind-numbing. My thoughts are with bereaved families.

 

Spoke to Minister @JPNadda & asked him to facilitate transfer of all those injured to AIIMS. Hope the injured recover quickly.

 

Also spoken to Minister @dpradhanbjp and asked him to ensure all possible help to the injured and affected.

 
 
 

Be the first to comment on "भुवनेश्वर: निजी अस्पताल में लगी भीषण आग, 23 मरे"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!