भूतेश्वर मंदिर पर आयोजित होगा सावन महोत्सव मेला

आकर्षक झुले व विद्युत व्यवस्थाओं का कार्य जोरो पर
श्रावण मास में महिलाओं एवं बच्चियों से झूलों का आनन्द उठाने की अपील-नपाध्यक्ष श्रीमति अरोरा
सीहोर। नगर पालिका परिषद द्वारा सीहोर नगर में नित नये जनहितेषी विकास कार्यों के साथ-साथ इस बार श्रावण माह में सावन झूलों की व्यवस्था श्री गणेश मंदिर के समीप स्थित भूतेश्वर महादेव मंदिर पर की गई है। जहां प्रति सोमवार महिलाओं एवं बच्चियों के लिये सावन के झुलों की व्यवस्था के साथ मंदिर के आस-पास आकर्षक विद्युत साज-सज्जा पेयजल आदि की व्यवस्था की जायेगी। प्रत्येक सोमवार को होंगे नये -नये आयोजन और अभिषेक 
इस सम्बंध में नपाध्यक्ष श्रीमति अमीता जसपाल अरोरा ने धार्मिक संस्थाओं, समाजसेवी संगठनों सहित महिलओं एवं बच्चो एवंं सीहोर के सभी धर्म प्रेमी नागरिकगणो से अपील की है कि श्रावण माह के इस पावन आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर मेले का लाभ उठायें एवं शिव उपासना व भक्ति  का धर्म लाभ लेंवे।
पिकनिक स्पॉट भूतेश्वर मंदिर स्थित चल रहे सौन्दर्यकरण कार्य का नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति अमीता अरोरा, सांसद प्रतिनिधि जसपाल सिंह अरोरा, पार्षदगणों एवं नपाअधिकारियों द्वारा निरिक्षण किया गया एवं  स्थल पर समुचित व्यवस्था के निर्देश निकाय के सम्बंधित अधिकारियों/प्रभारियों को जारी किये जाकर स्थल पर व्यवस्थाओं सहित सुरक्षा के निर्देश भी दिये। 
इस अवसर पर प्रमुख रुप से पार्षद ओमप्रकाश शर्मा, आजम बेग, गुलाब मालवीय, शंकरलाल शर्मा, भोजराज यादव, राजु बोयत, ओम प्रकाश यादव, विजनय भटेले, जितेन्द्र साहू, सेवा यादव, अनिता भण्डेरिया, शकुंतला चौहान, उमा पालिवाल आदि अनेक लोग मौजूद थी। 

Be the first to comment on "भूतेश्वर मंदिर पर आयोजित होगा सावन महोत्सव मेला"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!