मंदिर में नंद के घर आनंद भयो के साथ गूंजा ऐ मेरे वतन के लोगों

 संत सतराम दास मिशन और सखी बाबा आसूदाराम सेवा समिति ने किया 11 घंटें का श्री अखंड धुनी पाठ और भजन संध्या का आयोजन

सीहोर। बुधवार की रात को सिंधी कॉलोनी स्थित भगवान झूलेलाल मंदिर में नंद के घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की के साथ ऐ मेरे वतन के लोगों की भी गूंज के साथ भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव और आजादी पर्व का जश्न मनाया। संत सतराम दास मिशन और सखी बाबा आसूदाराम सेवा समिति द्वारा जन्माष्टमी और स्वतंत्रता दिवस के महापर्व पर 11 घंटें का श्री अखंड धुनी पाठ साहब और भजन संध्या का आयोजन किया गया। बुधवार की सुबह 10 बजे सतगुरु शहनशाह सांई सतरामदास साहब की प्रतिमा के समक्ष ज्योत प्रज्जवलित कर 11 घंटे का श्री अखंड धुनी पाठ साहब प्रारंभ किया गया जिसका समापन रात 9 बजे मंदिर पर हुआ इसके उपरांत संत सतरामदास मिशन और सखी बाबा आसूदाराम सेवा समिति के ेकलाकारों द्वारा देश प्रेम और श्री कृष्ण भक्ति से ओतप्रोत भजनों की प्रस्तुतियों से रात 12 बजे तक समा बांध दिया, दीपक बेलानी द्वारा जीरो दिया मेरे भारत ने, मेरे देश प्रेमियों, हरि ओम शर्मा दाऊ ने छोटी छोटी गैंया छोटे छोटे ग्वाल, शीलू मूलचंदानी ने ऐ मेरे वतन के लोगों जरा याद करो कुर्बानी, नंद के घर आनंद भयो, यशोमती मैया से पूछे नंदलाला, अनिल नेहलानी ने मेरे देश की धरती, काली कमली वाला मेरा यार है, अमित संधानी ने गोकुल की गलियों में, राधे राधे जपो मुरारी चले आएंगे, रीटा मूलचंदानी ने सत्यम शिवम सुंदरम, विनिता फुलवानी ने मेरा मुल्क मेरा वतन, कृष्णा संधानी ने सांवरी सूरत से दिल दीवाना हो गया की प्रस्तुति दी, इसके साथ ही सोहनी असनानी और खुशी जादवानी की टीम द्वारा नृत्य नाटिका की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम का समापन रात ठीक 12 बजे महाआरती और प्रसाद वितरण के साथ हुआ कार्यक्रम का संचालन चन्द्रकांत दासवानी ने किया आभार नंदकिशोर संधानी ने व्यक्त किया।

Be the first to comment on "मंदिर में नंद के घर आनंद भयो के साथ गूंजा ऐ मेरे वतन के लोगों"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!