मटरगश्ती का अड्डा बना था एटीएम बूथ

भोपाल । शाहपुरा स्थित शिवाय कॉम्पलेक्स के जिस एटीएम पर क्लोनिंग की गई है, वह युवाओं की मटरगश्ती का अड्डा बना था। इसका खुलासा बैंक प्रबंधन द्वारा पुलिस को उपलब्ध कराए गए वीडियो फुटेज से हुआ है। बैंक ने एटीएम में कैमरे और गार्ड की व्यवस्था थी, लेकिन बैंक प्रबंधन मानीटरिंग नहीं कर रहा था। पुलिस का कहना है कि अगर कैमरों की मानीटरिंग की गई होती तो शायद इतनी बड़ी घटना नहीं होती। एटीएम क्लोनिंग मामले की जांच कर रही सायबर पुलिस ने सोमवार को तीन वीडियो जारी किए हैं। यह वीडियो क्लोनिंग की घटना के पहले के हैं। इसमें रात के समय तीन युवक बूथ पर मौजूद रहकर मटरगश्ती करते दिखाई दे रहे हैं। ड्यूटी पर तैनात गार्ड फर्श पर गत्ता डालकर बैठा बातचीत करते दिखाई दिया है, लेकिन उसने युवकों को बाहर नहीं किया। इस प्रकार की लापरवाही का फायदा उठाते हुए बदमाशों ने एटीएम कार्ड की क्लोनिंग कर ली और लोगों के खातों से लाखों रुपए निकाल लिए। बैंक प्रबंधन ने भी कैमरों की कभी निगरानी नहीं की। वारदात होने के बाद जब रिकार्डिंग निकाली गई तो इस प्रकार की लापरवाही सामने आई।

पुलिस ने की जालसाजों से सतर्क रहने की अपील

एटीएम क्लोनिंग का मामला सामने आने के बाद शाहपुरा पुलिस इलाके में अनाउंसमेंट करके लोगों को जालसाजों से सतर्क रहने की अपील कर रही है। टीआई जितेंद्र पटेल के मुताबिक पुलिस जीप पर लाउड स्पीकर लगाकर भीड़ वाले इलाकों में जालसाजों से बचने के लिए अनाउंसमेंट कराया गया है। टीआई ने बताया कि बैंक अफसर बनकर आम नागरिकों से एटीएम नंबर, पिन नंबर और ओटीपी पूछने तथा लाटरी के नाम पर भेजे जाने वाले मैसेजों से सावधान रहने की अपील की जा रही है।

Be the first to comment on "मटरगश्ती का अड्डा बना था एटीएम बूथ"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!