मध्‍य प्रदेश बारिशः 21 जिलों में तबाही, 22 की मौत

भोपालः मध्‍य प्रदेश में भारी वर्षा से 21 जिले प्रभावित हैं। राज्‍य के विभिन्‍न भागों से वर्षा से जुड़ी घटनाओं में अब तक 22 लोगों के मारे जाने की खबर है जबकि 9 लोग लापता हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान इन्‍दौर और उज्‍जैन सहित राज्‍य के अधिकांश हिस्‍सों में व्‍यापक बारिश हुई। नर्मदा, बेतवा, ताप्‍ती, सिंधु, माचना सहित छोटी-बड़ी नदियां कई जगह उफान पर हैं। सूबे के 34 जिलों में ज्यादा, 11 में सामान्य, 5 में कम और एक में बहुत कम वर्षा दर्ज की गई है। राजगढ़, हरदा, शाजापुर, सिहोर और होशंगाबाद में बारिश का पानी कहर बरपा रहा है। यहां भारी बारिश के चलते कई इलाकों का संपर्क राजधानी समेत अन्य जिलों से टूट गया है। प्रदेश में खराब हालात को देखते हुए भोपाल और विदिशा में स्कूल कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्‍य में बाढ़ की स्थिति को लेकर लगातार तीसरे दिन सोमवार को समीक्षा की। सरकार के अनुसार प्रदेश में 3 लाख 46 हजार लोग अत्‍यधिक बारिश से प्रभावित हुए हैं। आपदा प्रबंधन दलों ने 7 हजार से अधिक लोगों को बचाया है। इस बीच, मौसम विभाग ने मंगलवार सुबह तक राज्‍य में कई स्‍थानों पर भारी बारिश का अनुमान व्‍यक्‍त किया है। राज्‍य सरकार ने जिला प्रशासन को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। दिल्‍ली में भी वर्षा की संभावना व्‍यक्‍त की गई है। इसके पहले मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बारिश और बाढ़ की स्थिति पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह से फोन पर बात की। शिवराज ने राजनाथ को हालात की जानकारी दी। शिवराज ने गृहमंत्री को बताया कि भारी बारिश के बाद अब हालात सामान्य हो रहे हैं और प्रभावित इलाकों में लोगों के पुनर्वास का काम जारी है।राज्य की डिजास्टर मैनेजमेंट टीमें और होमगार्ड ने अब तक बाढ़ से प्रभावित 20 हजार लोगों को राहत शिविर तक पहुंचाया है, जिसमें अकेले एक हजार लोग राजधानी भोपाल के हैं। पिछले तीन दिनों से हो रही भारी बारिश के चलते राज्य में रेल सेवा भी प्रभावित हुई है। भोपाल के हबीबगंज, इटारसी, जबलपुर, सागर और बीना रेल की पटरियां पानी में डूबी हुई है। जिसके चलते रेल यातायात प्रभावित हुआ है।

Be the first to comment on "मध्‍य प्रदेश बारिशः 21 जिलों में तबाही, 22 की मौत"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!