मप्र: कर्ज के बोझ तले दबे बुजुर्ग किसान ने पेड़ से लटककर दी जान

नरसिंहगढ़। मप्र में कर्ज से परेशान किसानो की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार दोपहर को राजगढ़ जिले के बोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम खानपुरा निवासी 80 वर्षीय बुजुर्ग किसान ने पेड़ से लटककर खुदकुशी कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने पीएम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है और जांच में जुट गई है।

मिली जानकारी के अनुसार, बंशीलाल पिता कंवरलाल अहिरवार राजगढ़ जिले के बोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम खानपुरा में रहता था। वह किसान था। वह कल बुधवार को भी अल सुबह 5 बजे उठकर 3 किलोमीटर दूर स्थित बुखारी, नलखेड़ा, मोई पगारा गांव के बीच से निकली दूधी नदी पर मछली पकड़ने गया था। लेकिन सुबह 10 बजे तक घर न आने पर परिवार वाले नदी पर देखने चले गए। उन्होंने देखा तो नदी के पास स्थित खांकरे के पेड़ पर कंवरलाल फांसी पर झूल रहा था। फांसी लगाने की खबर से आसपास इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृग कायम कर शव को पीएम के लिए रवाना कर दिया। पूछताछ में मृतक के परिजनों ने बताया कि कंवरलाल पर कर्ज था जिसकी वजह से वह तनाव से गुजर रहा था। इसी के चलते उसने ऐसा कदम उठाया है।

 
 

Be the first to comment on "मप्र: कर्ज के बोझ तले दबे बुजुर्ग किसान ने पेड़ से लटककर दी जान"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!