मप्र: खेत में कुआं खुदवाने किसान ने 15 हजार में बेटे को रखा गिरवी

भोपाल. मप्र को लगातार कृषि कर्मण अवार्ड मिल रहे हैं. इन दिनों किसान सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी कर रहे हैं. सीएम का कहना है कि आंदोलन क्षेत्र विशेष में है, जिसे अफीम माफिया और कांग्रेसियों ने भड़काया है. प्रदेश के दूसरे जिलों में किसान खुश है. बकौल नंदकुमार सिंह, शिवराज सिंह ने किसानों को इतना दिया है कि उन्हे अब कोई कष्ट नहीं रहा लेकिन बैतूल से कुछ और ही सीन सामने आ रहा है. यहां एक किसान ने अपने खेत में कुआं खुदवाने के लिए मात्र 15 हजार रुपए में अपने 12 साल के बेटे को गिरवी रख दिया. उसका बेटा बंधुआ मजदूरों की तरह काम कर रहा था. मुंबई चाइल्ड लाइन की सूचना पर जिला स्तरीय टास्क फोर्स ने बच्चे को मुक्त कराया है. बैतूल के बाल संरक्षण अधिकारी आरके मीणा से प्राप्त जानकारी के अनुसार बैतूल से 15 किलोमीटर दूर गांव कुम्हारिया में भद्दु झर्रे के घर पिछले एक साल से 12 साल का एक बालक खेती बाड़ी के काम कर रहा था. यहां ये बालक जानवरों को चराने से लेकर घर के काम कर रहा था. किसी ने इसकी शिकायत चाइल्ड लाइन मुम्बई को की थी. जिसके बाद स्थानीय चाइल्ड लाइन ब्रांच ने बाल संरक्षण अधिकारी से संपर्क किया. जिसके बाद यहां पहुंची टास्क फोर्स दल ने भद्दु झर्रे के घर छापा मारकर बच्चे को छुड़ाया. टास्क फोर्स ने बालक को बरामद कर उसके परिजनों से संपर्क किया तब इस मामले का खुलासा हुआ कि उसे 15,000 रुपए के बदले उसके पिता ने भद्दु झर्रे के घर बंधक रख दिया था. बरामद बालक की बहन सुनीता के मुताबिक उसके पिता को कुंआ खुदवाने के लिए रुपयों की जरुरत थी. इसलिए उसके पिता ने उसके भाई को यहां रख दिया था. इस बात की तस्दीक बालक को रखने वाले भद्दु झर्रे ने भी की उसने बताया कि बालक के पिता किसन लाल ने उससे 15,000 रुपए लिए थे. जिसके बदले वह उसके घर काम कर रहा था, लेकिन पिछले दिनों वह वापस घर चला गया तो बाप के बदले बेटे को रख लिया था

Be the first to comment on "मप्र: खेत में कुआं खुदवाने किसान ने 15 हजार में बेटे को रखा गिरवी"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!