मां नदी की तेज धार में बह रही थी, बेटी वीडियो बनाने में लगी रही

छिंदवाड़ा. मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के परासिया ब्लाक में न्यूटन चिखली के समीप जाटाछापर पेंचनदी घाट में एक परिवार घूमने-फिरने और नहाने के लिए पहुंचा. इसमें 2 पुरुष, 1 महिला और 1 लड़की शामिल थी. महिला मनचाहा वीडियो बनवाने के लिए नदी की तेज धार में उतर गई. उतरते ही लड़खड़ा गई. वो बहाव में बह रही थी और उसके आदेशानुसार उसकी बेटी मोबाइल पर वीडियो बना रही थी. उसे समझ ही नहीं आया कि जो चल रहा है वो रील नहीं रियल लाइफ है. कुछ ही मिनटों में उसकी मां मौत के मुंह में समा सकती है.

 

बताया गया कि मोबाइल वीडियो के बुखार से पीड़ित महिला नदी की तेज धार में सिर्फ इसलिए चली गई ताकि उसका मनचाहा वीडियो बन सके, लेकिन बहाव का सामना नहीं कर पाई और लड़खड़ाने लगी. वहां मौजूद दोनों पुरुषों ने फौरन भागे और जैसे-तैसे पानी में बह रही महिला को पकड़ा.

हैरानी की बात तो यह है कि इस दौरान महिला की बेटी मोबाइल पर वीडियो बनाती रही. आप जानकर चौंक जाएंगे कि वहां मौजूद दूसरे लोगों ने भी इस पूरे घटनाक्रम के वीडियो और फोटो लिए. यदि साथ आए दोनोंं पुरुष फुर्ती ना दिखाते तो यह हादसा समाज में जानलेवा बेवकुफियों का नया नमूना होता.

Be the first to comment on "मां नदी की तेज धार में बह रही थी, बेटी वीडियो बनाने में लगी रही"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!