मानसूनी वर्षा में विलम्ब होने पर किसानों को सलाह

भोपाल : मानसून का सामान्य से तीन सप्ताह बाद जुलाई माह तक आने की स्थिति में कृषि विभाग द्वारा किसानों को सलाह दी गई है कि धान की फसल वहीं ली जाए जहां ट्यूबबेल में पर्याप्त सिंचाई के लिए पानी है या नहर के आसपास के क्षेत्र में जहां फसल को पानी की उपलब्धता सुनिश्चित हो। सिंचाई उपलब्धता वाले क्षेत्र में धान की रोपाई करने तथा जल्द पकने वाली धान किस्मों को 15-15 सेंटीमीटर के अंतर पर बोने की सलाह दी गई है, लेकिन पौधा 18 से 21 दिनों से अधिक पुराना नहीं होना चाहिए।

Be the first to comment on "मानसूनी वर्षा में विलम्ब होने पर किसानों को सलाह"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!