मिलिए इस पिता से, इनके चारो बच्चे हैं आईएएस

राहुल राजहंस

  rahulrajhans4@gmail.com
twitter   @rahulrajhans4
 नई दिल्ली: अगर आप से कोई ये कहे कि एक ही मोहलले में चार-चार आईपीएस अधिकारी हैं तो आप चौंक जाएंगे. अब जरा सोचिए कि अगर हम आपसे ये कहें कि एक ही घर में एक ही परिवार के चार लोगों ने सिविल सर्विस की परीक्षा पास की है तो आपकी प्रतिक्रिया क्या होगी. जी हैं हम सच बता रहे हैं. उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में अनिल प्रकाश मिश्र के चारो बच्चों ने देश की सबसे कठीन परीक्षा पास कर ली है. 

पिता ने सपने में भी नहीं सोचा था

अनिल प्रकाश मिश्र की माने तो उन्होने सपने में भी नहीं सोचा था कि एक दिन उनके सभी बच्चे अधिकारी बन जाएंगे. हां बच्चों के बेहतर भविष्य की उम्मीद जरूर थी. पर बच्चे अपने भविष्य को इस कदर संवार लेंगे इसका उनहें जरा भी इल्म नहीं था. अनिल प्रकाश एक बैंक मैनेजर हैं और बड़े ही सादगी के साथ अपना जीवन जीते हैं. ऐसे में उनके सभी बच्चों का अधिकारी बन जाना उनके लिए किसी सपने के सच होने से कम नहीं है.

दो बेटे और दो बेटियां, सभी बनेंगे अधिकारी

आपको बता दें कि पिछले दिनों आए सिविल सेवा के परिणाम में अनिल प्रकाश की सबसे बड़ी बेटी क्षमा मिश्रा और सबसे छोटे बेटे लोकेश मिश्र ने सफलता हासिल की है. जबकि पिछले साल ही माधवी मिश्रा और योगेश मिश्रा इस प्रतिष्ठित परीक्षा में सफल हुए थे. 

Be the first to comment on "मिलिए इस पिता से, इनके चारो बच्चे हैं आईएएस"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!