मुक्केबाजी : ओलम्पिक के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकीं मैरीकॉम और सरिता (राउंडअप)

अस्टाना : भारत को इसी साल होने वाले रियो ओलम्पिक में पदक जीतने की संभावनाओं को बड़ा झटका लगा है। देश की दो पूर्व विश्व विजेता महिला मुक्केबाज एम.सी. मैरीकॉम और एल.सरिता देवी शनिवार को महिला विश्व मुक्केबाजी चैम्पियशिप के दूसरे दौर में हार कर बाहर हो गई। इसके साथ ही ये दोनों खिलाड़ी ओलम्पिक की दौड़ से बाहर हो गई हैं। मैरी को जर्मनी की एजिजे निमानी ने 51 किलोग्राम वर्ग में 2-0 से हराया तो वहीं, सरिता को 60 किलोग्राम वर्ग में मैक्सिको की विक्टोरिया टोरेस ने 3-0 से हराया।विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप रियो के लिए क्वालीफाई करने का आखिरी मौका था। ओलम्पिक में महिला मुक्केबाजी की तीन श्रेणी होती है जिसमें 51 किलोग्राम, 60 किलोग्राम और 75 किलोग्राम शामिल हैं।

विश्व चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में पहुंचना न सिर्फ खिलाड़ी को पदक दिलाएगा बल्कि ओलम्पिक का टिकट भी दिलाएगा। हालांकि भारत की एक और महिला मुक्केबाज पूजा रानी 75 किलोग्राम वर्ग में अभी भी ओलम्पिक टिकट की दौड़ में बनी हुई हैं। दोनों ही भारतीय खिलाड़ियों को उनसे युवा खिलाड़ियों ने मात दी। मैरीकॉम ने पहले कहा था कि वह 2016 ओलम्पिक के बाद खेल से अलविदा कह देंगी। यह हार हो सकता है मैरीकॉम के करियर का अंत हो। मुकाबले के दौरान मैरीकॉम ने अच्छी शुरुआत की लेकिन एजिजे ने मजबूत बचाव करते हुए सीमित मौकों का फायदा उठाया। भारतीय मुक्केबाज ने एजिजे पर लगातार प्रहार किए लेकिन एजिजे ने उन्हें अपने आप से दूर रखा और खुद को मुसीबत में पड़ने नहीं दिया। अंतिम क्षणों में मैरी के शानदार खेल के बावजूद जर्मनी की मुक्केबाज अपनी रणनीति में कामयाब रहीं। इस हार के साथ ही मैरी की ओलम्पिक में खेलने की उम्मीदें खत्म हो गई हैं। अन्य मुकाबले में 31 साल की सरिता को 25 साल की विक्टोरिया ने मात दी।

Be the first to comment on "मुक्केबाजी : ओलम्पिक के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकीं मैरीकॉम और सरिता (राउंडअप)"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!