मुख्यतार नगर में रोजा अफ्तारी में लिया सैकड़ो लोगों ने लिया भाग

मुल्क में अमन चैन भाई चारे की मांगी दुआऐं
जसपाल अरोरा ने रोजदार भाईयों को दी रमजान की बधाई
कहा सब लोग मिलजुलकर मनाये ईद का त्यौहार
सीहोर। रमजान के आखरी अरसे में आज मुख्तयार नगर में ग्राम में मस्जिद के पास मुख्तयार नगर व आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों से आये हुए सेकड़ों मुस्लिम भाईयों ने ग्राम में आयोजित रोजा अफतार में भाग लिया। अफ्तार कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जसपाल सिंह अरोरा ने सभी ग्रामवासियों व मुस्लिम रोजदार भाईयों को रमजान के पावन पर्व पर बधाई दी। उन्होने कहा कि हमारे मुल्क में गंगा जमुनी तहजीब की परम्परा रही है। आज बड़ी खुशी की बात है कि ग्राम मुख्तयार नगर में नौजवानों ने हिन्दु मुस्लिम एकता का संदेश देकर यह साबित कर दिया कि हमारी गंगा जमुनी तहजीब, हमारी एकता को कोई नहीं मिटा सकता। मैं सभी जिले वासियों को अपनी ओर रमजान व ईद की अग्रिम मुबारक बाद देता हूं। 
आज के कार्यक्रम में मुख्यरुप से हाजी शीतर खाँ, बद्दरुदिन सरपंच, मुर्सरफ खाँ, सलीम खाँ, सत्तार खाँ, नवी खाँ, आरिफ खाँ, इस्माईल खाँ,जफर उद्दीन खाँ, दाऊद खाँ, मुन्ने खाँ, रसीद हाजी, आसिफ खाँ, छोटे खाँ, जगदीश जाट, सुरेश पाटीदार, मेेहफूज बंटी, शंकरलाल शर्मा, भोजराज यादव, जितेन्द्र साहू, पुरुषोत्तम मीणा, शंकर यादव, विजय गुप्ता, तिलक खाती, अभिषेक शर्मा, दानिस कुरेशी, मोहित शर्मा, हिरदेश मालवीय, दीन दयाल गौर, अभिषेक शर्मा, शैलेन्द्र वाल्मिकी सहित सेकड़ों रोजदार भाईयों ने अफ्तार कार्यक्रम में भाग लेकर मुल्क में अमन, शांति भाईचारे की दुआ की।

Be the first to comment on "मुख्यतार नगर में रोजा अफ्तारी में लिया सैकड़ो लोगों ने लिया भाग"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!