मुख्यमंत्री श्री चौहान का अधिकाधिक पौध-रोपण का आग्रह

हरियाली महोत्सव

भोपाल :मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने हरियाली महोत्सव-2016 में प्रदेशवासियों से अधिक से अधिक पौध-रोपण का आग्रह किया है। उन्होंने कहा है कि मध्यप्रदेश की हरियाली सम्पदा लोगों के सहयोग से और अधिक समृद्ध होगी।

श्री चौहान ने कहा है कि भारतीय संस्कृति मूलत: अरण्यक रही है। जन्म से ही मनुष्य का नाता प्रकृति से रहता है। प्रकृति की आराधना और पर्यावरण का संरक्षण पुरातन भारतीय चिंतन है। जलवायु परिवर्तन के दुष्प्रभाव से बचने के लिये हमारी पर्यावरण को आदर देने की संस्कृति को आगे बढ़ाना जरूरी है।

श्री सिंह ने कहा कि प्रदेशवासी वानिकी विकास योजनाओं के जरिये ज्यादा से ज्यादा पौध-रोपण करें और साथ ही उनका संरक्षण भी करें। इस पुनीत काम को आंदोलन का रूप दें।

Be the first to comment on "मुख्यमंत्री श्री चौहान का अधिकाधिक पौध-रोपण का आग्रह"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!